कौन हैं दलीप सिंह? जिनके नाम से खेली जाती है दलीप ट्रॉफी
Who is Duleep Singh: दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से हो चुका है। बीसीसीआई ने कुल 4 टीमों का ऐलान किया था, जिसमें कई भारतीय स्टार खिलाड़ियों के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। दलीप ट्रॉफी का एक राउंड खत्म हो चुका है, जिसमें कई खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं। बीसीसीआई की ओर से हर साल दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जाता है। हालांकि क्या आपको पता है कि आखिर दलीप ट्रॉफी किस खिलाड़ी के नाम पर खेली जाती है? इस खिलाड़ी का क्या इतिहास रहा है? इस लेख में हम आपको दलीप सिंह के बारे में बताने वाले हैं, जिनके नाम से इस प्रतियोगिता को खेला जाता है।
कौन हैं दलीप सिंह?
साल 1905 में भारत के काठियावाड़ में जन्म लेने वाले दलीप सिंह राजघराना परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दलीप का जन्म तो भारत में हुआ। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट में उनके नाम का सिक्का चलता था। उनका शुमार आज भी इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में किया जाता है। दलीप सिंह का कद इतना बड़ा था कि बीसीसीआई ने उनके सम्मान में साल 1961-62 में पहली बार दलीप ट्रॉफी का आयोजन कराने का फैसला किया। तब उस समय नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट और सेंट्रल जोन की टीमों ने भाग लिया था। पहला फाइनल मुकाबला वेस्ट और साउथ के बीच खेला गया था, जिसे वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 10 विकेट से हराकर पहला खिताब हासिल किया था।
साल 1930 में खेली यादगार पारी
दलीप सिंह ने साल 1926 में पहली बार काउंटी क्रिकेट में भाग लिया। ससेक्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने साल 1930 में यादगार पारी भी खेली। उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी। ससेक्स के लिए खेलते हुए आज तक कोई भी बल्लेबाज दलीप सिंह के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका है।
ऐसा था करियर
इंग्लैंड के लिए खेलते हुए दलीप सिंह ने 12 टेस्ट मैच में 58 से ज्यादा की औसत के साथ 995 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक के अलावा 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं प्रथम श्रेणी के 205 मैच में उन्होंने 50 की औसत के साथ 15485 रनों को अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने 50 शतक भी ठोका था।
ये भी पढ़ें: 4 गेंद का 1 ओवर…क्रिकेट के इतिहास के पहले मैच में और कौन से थे खास नियम