whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं प्रिया मिश्रा? जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में किया डेब्यू

Priya Mishra: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में प्रिया मिश्रा को मौका दिया गया है। वह पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
04:11 PM Oct 27, 2024 IST | Alsaba Zaya
कौन हैं प्रिया मिश्रा  जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में किया डेब्यू

Who is Priya Mishra: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किया था, जबकि सीरीज का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को खेला जा रहा है। भारतीय टीम की ओर से प्रिया मिश्रा को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं प्रिया मिश्रा, जिन्हें भारतीय टीम की ओर से पहली बार खेलने का मौका मिला है।

Advertisement

कौन हैं प्रिया मिश्रा?

प्रिया मिश्रा को न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। प्रिया दिल्ली की रहने वाली 20 वर्षीय स्पिन गेंदबाज हैं। उनका जन्म 4 जून 2004 को हुआ था। 20 साल की प्रिया को इससे पहले इंडिया A में मौका दिया गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट मैच में 6 विकेट झटके थे, जबकि वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 5 विकेट झटके थे। अब उन्हें सीनियर नेशनल टीम के लिए चुना गया है। मिश्रा 2023-24 की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में, 23 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बनी थीं। उन्हें रेणुका ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।

Advertisement

दूसरे मैच में कप्तान की भी वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कप्तान हरमप्रीत चोट की वजह से हिस्सा नहीं ले सकी थीं। लेकिन दूसरे मैच में उनकी वापसी हुई है। हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में डी हेमलता की जगह ली है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: हार के बाद रोहित-विराट के लिए आया खास संदेश! करना होगा ये काम

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज, जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सरफराज-नीतीश रेड्डी को मिली टीम में जगह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो