Ranji Trophy 2024: कौन हैं साई किशोर? सेमीफाइनल में 5 विकेट लेकर मुंबई की तोड़ दी कमर
Ranji Trophy 2024 Who Is Sai Kishore: रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में मुंबई और तमिलनाडु के मैच के दौरान साई किशोर का नाम अब हर किसी की जुबां पर है और हो भी क्यों ना साई किशोर ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऐसी खतरनाक गेंदबाजी की। जिसके चलते मुंबई की बल्लेबाजी क्रम की कमर ही टूट गई। बल्लेबाजी में तमिलनाडु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन गेंदबाजी में साई किशोर ने टीम की वापसी करवाई। मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे दिन साई किशोर ने काफी कमाल की गेंदबाजी की। लंच ब्रेक तक साई किशोर मुंबई 5 विकेट ले चुके थे। जिसके चलते मुंबई की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई थी।
कौन हैं साई किशोर?
साई किशोर का जन्म 6 नवंबर 1996 में चेन्नई के गांव माडीपक्कम में हुआ था। साई किशोर का पूरा नाम रवि श्रीनिवास साई किशोर है। साई किशोर बचपन से पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज थे, इसके साथ ही उनकी रूचि क्रिकेट में भी काफी ज्यादा थी। साई किशोर का बचपन से सपना एक साइंटिस्ट बनने का था लेकिन क्रिकेट में रूचि होने के चलते उन्होंने क्रिकेट को ही अपना सपना बना लिया। फिलहाल रणजी ट्रॉफी 2024 में साई किशोर तमिलनाडु टीम की कप्तानी कर रहे हैं। साई बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। 10 साल की उम्र में साई ने पहली बार क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया था। इंजीनियरिंग कॉलेज को साई किशोर ने एडमिशन लेने के दो महीने बाद ही छोड़ दिया था और क्रिकेटर बनने का फैसला किया।
साल 2016 में किया डेब्यू
साई किशोर ने साल 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था। घरेलू क्रिकेट में साई प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में साई ने साल 2016 में डेब्यू किया। इस टूर्नामेंट में साई ने काफी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट अपने नाम किए थे और वे टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। साल 2018-19 रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करके साई ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस सीजन के 6 मैचों में साई ने 22 विकेट अपने नाम किए थे।
IPL में नहीं मिला मौका
साई किशोर ने साल 2018-19 सीजन के लिए ऑक्शन में अपना नाम दिया था लेकिन इन दोनों ही सीजन में उनको किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। हालांकि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स जैसी टीमों में साई किशोर ने बतौर नेट बॉलर गेंदबाजी की थी। साई किशोर मुंबई इंडियंस के ट्रायल में भी गए थे लेकिन वहां भी वे सिलेक्ट नहीं हो पाए थे।
ये भी पढ़ें:- पहले BCCI Central Contract से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, अब रणजी में फ्लॉप; कम नहीं हो रही मुश्किलें
ये भी पढ़ें:- AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से बौखलाई कीवी, संन्यास लिए हुए दिग्गज को बुला सकते हैं वापस