गाबा टेस्ट के चौथे दिन अचानक क्यों खुशी से चिल्ला उठे गौतम गंभीर? जानें वजह
Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। चौथे दिन भी भारतीय टीम का संघर्ष जारी रहा। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। हालांकि चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले गौतम गंभीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें हेड कोच अचानक चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। क्या है मामला आइए जानते हैं।
क्यों चिल्ला उठे गौतम गंभीर?
दरअसल भारतीय टीम को चौथे दिन फॉलोऑन बचाने के लिए 244 रन बनाने थे। 244 रन बनाने से पहले भारतीय टीम 9 विकेट खो चुकी थी। क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और आकशदीप मोर्चा संभाले हुए थे। आकाशदीप ने चौका जड़ा और भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। जिसके बाद गौतम गंभीर ड्रेसिंग रुम में खुशी से चिल्ला उठे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गंभीर के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खुशी से झूम उठे।
THIS IS PEAK TEST CRICKET MOMENT 🔥
- Gabba & India is special combo. pic.twitter.com/vop7hxvGTp
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
चौथे दिन राहुल और जडेजा ने संभाला मोर्चा
चौथे दिन भारत की ओर से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन पारी का मुजायरा पेश किया। राहुल ने 139 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके अपने नाम किए। वहीं जडेजा ने 123 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 252/9 है। भारतीय टीम फिलहाल 193 रन पीछे है।
THE ROAR FROM GAUTAM GAMBHIR WHEN INDIA AVOIDED FOLLOW-ON. pic.twitter.com/mftx3TtjNn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2024
पैट कमिंस और स्टार्क का जलवा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। स्टार्क ने अपने 24 ओवर के स्पेल में 83 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं पैट कमिंस ने भी 20.5 ओवर में 80 रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया भारत को जल्द से जल्द ऑलआउट करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट-रोहित को लेकर अनिल कुंबले को देनी पड़ी सफाई, किया साजिश का खुलासा