क्यों RCB ने नहीं किया कैमरून ग्रीन को रिटेन? टीम के क्रिकेट डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान
Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को ही रिटेन किया है। इसके बाद से सभी के मन में बस एक ही सवाल है कि किस वजह से टीम ने कैमरून ग्रीन को रिटेन नहीं किया है। ग्रीन को पिछले सीजन के आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 17.50 करोड़ रुपये में ट्रेड किया गया था। उन्होंने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 13 मैचो में 255 रन बनाए थे और 10 विकेट भी लिए थे। इसको लेकर अब आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबट का बयान सामने आया है।
आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर ने कही ये बात
आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबट ने गुरुवार को कहा कि फ्रेंचाइजी आस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को रिटेन करना चाहती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वो चोटिल हैं। इस चोट की वजह से वो आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात
नहीं खेल पाएंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल में ही इस बात की घोषणा की थी कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पीठ में चोट लगी हुई है और उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ेगी। ग्रीन को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इस वजह से वो करीब 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। इस चोट की वजह से वो फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
RCB के पास हैं तीन राइट टू मैच (RTM) कार्ड
RCB ने विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर रिटेन किया है। कोहली के अलावा आरसीबी ने केवल मध्यक्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को ही रिटेन किया है। पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। इसका मतलब यह भी है कि आगामी आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दौरान आरसीबी के पास तीन राइट टू मैच (RTM) कार्ड होंगे।
ये भी पढ़ें: BAN vs SA: रबाडा ने एक साथ तोड़ा 2 पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे