whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए ICC ने दो वेन्यू का क्यों किया ऐलान? समझिए क्या है पूरा मामला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है।
06:43 PM Dec 24, 2024 IST | Shubham Mishra
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए icc ने दो वेन्यू का क्यों किया ऐलान  समझिए क्या है पूरा मामला
icc champions trophy

Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित की सेना अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने दो वेन्यू का ऐलान किया है। इसके साथ ही खिताबी मैच के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

Advertisement

फाइनल के लिए क्यों दो वेन्यू?

आईसीसी ने घोषणा की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया है कि दुबई भी टूर्नामेंट के खिताबी मैच की मेजबानी कर सकता है, लेकिन ऐसा एक ही कंडिशन में होगा। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में किया जा रहा है।


भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। अब अगर रोहित की पलटन खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में सफल रहती है, तो फाइनल मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। वहीं, अगर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सफर सिर्फ ग्रुप स्टेज या फिर सेमीफाइनल में ही खत्म हो जाता है, तो इस स्थिति में फाइनल मैच लाहौर में खेला जाएगा।

Advertisement

23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होगी। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। इसके बाद रोहित की सेना अगले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का आमना-सामना न्यूजीलैंड से 2 मार्च को होगा। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को जगह दी गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो