35 गेंदों पर मैच हार गया साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैदान पर मचाया आतंक
SA vs WI T20 Cricket Series: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 क्रिकेट सीरीज के दूसरे मैच में भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है। इससे पहले टीम ने पहले मैच में भी साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी। दूसरा टी20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। साउथ अफ्रीका की टीम महज 35 गेंदों पर ही ये मुकाबला गंवा बैठी।
पहले बल्लेबाजी में दिखाया दम
दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से शे होप ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उन्होंने महज 22 गेंद ही खेली। इसके अलावा कप्तान रोवमन पॉवेल ने 3 छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। वहीं, शरफेन रदरफोर्ड ने 2 छक्के की मदद से 18 गेंद पर 29 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: Australia ने किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
West Indies won the 2nd T20I against South Africa and this win ensures their dominance by sealing the T20I series victory by 2-0 with one game to go in the series 🏏#savswi #t20cricket #romarioshepherd #crickbuster pic.twitter.com/KdhMUrmsI8
— CrickBuster (@Crick_buster) August 26, 2024
35 गेंदों पर ही खत्म हो गया किस्सा
वेस्टइंडीज की ओर से मिले 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 13.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए थे। यहां से टीम को मैच जीतने के लिए 37 गेंदों पर 50 रन की जरूरत थी। इस बीच मैच का पासा पूरी तरह से पलटने लगा। साउथ अफ्रीका ने अगले 6 विकेट महज 35 गेंदों पर ही खो दिए और इस दौरान टीम के खाते में केवल 20 रन ही आ सके। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 19.4 ओवर में ही 149 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई और वेस्टइंडीज ने 30 रन से ये मैच अपने नाम कर लिया।
Ye kya africa haaar gya? 🫣 20 run me 5 wickets? Hmne b to 25 se 30 me 6 di th kal!
Well congrats Westindies 👏👏
For winning the Series#PAKvsBAN #SAVSWI pic.twitter.com/kKcrTx6fOG— Shaharyar Azhar (@azhar_shaharyar) August 26, 2024
इन्हें चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल करने वाले रोमारियो शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल-2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के एक ओवर में 32 रन लूटे थे। ये आईपीएल-2024 का सबसे महंगा ओवर रहा था।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराने के बाद मुशफिकुर ने लिया ऐसा फैसला, करोड़ों फैंस का जीत लिया दिल