whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्हीलचेयर पर मैच देखने आई फैन को इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया फोन गिफ्ट, वीडियो वायरल

Women Asia Cup 2024 में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। इस मैच के बाद टीम इंडिया की एक स्टार खिलाड़ी ने एक क्रिकेट फैन को फोन गिफ्ट कर वाहवाही बटोरी है, जिसकी खूब सराहना की जा रही है।
07:20 AM Jul 21, 2024 IST | mashahid abbas
व्हीलचेयर पर मैच देखने आई फैन को इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया फोन गिफ्ट  वीडियो वायरल
Smriti Mandhana Gift Phone Fan

Women Asia Cup 2024 में टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। टीम को अगले 2 में से 1 मैच जीतना जरूरी होगा। ये मैच UAE और नेपाल से खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने धांसू जीत तो दर्ज की ही लेकिन मैच के बाद टीम की स्टार खिलाड़ी ने अपने अनोखे अंदाज के चलते खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट फैन को एक फोन गिफ्ट किया है, जिसकी खूब सराहना की जा रही है।

Advertisement

फैन को गिफ्ट किया फोन

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी श्रीलंकन फैन अदीशा हेराथ को ये फोन गिफ्ट किया है। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो ये वायरल हो गया। लोग स्मृति मंधाना के इस अंदाज की सराहना कर रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में स्मृति मंधाना व्हील चेयर पर मैच देखने आई एक नन्ही सी फैन अदीशा हेराथ को मोबाइल फोन गिफ्ट कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज से खास तोहफा पाने के बाद वह बच्ची कितनी खुश है। स्मृति मंधाना ने इस नन्ही फैन के साथ फोटो भी खिंचाई।

Advertisement

मां ने कही ये बात

वीडियो के अंत में अदीशा की मां ने बताया कि उनकी बेटी स्मृति मंधाना की बहुत बड़ी फैन है। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच देखने का उनका कोई प्लान नहीं था, लेकिन बेटी की जिद पर वह यहां आई और उनका दिन बन गया। अदीशा की मां ने कहा कि 'हम अचानक ही मैच देखने चले आए। मेरी बेटी मैच देखना चाहती थी। हम टीम इंडिया की स्मृति मंधाना मैडम से मिले और उन्होंने मेरी बेटी को फोन दिया। ये हमने सोचा भी नहीं था। मेरी बेटी भाग्यशाली है कि उसे मंधाना मैडम से गिफ्ट मिला। मैं बहुत खुश हूं और उन्हें धन्यवाद देती हूं'

Advertisement

स्मृति ने खेली मैच जिताऊ पारी

इस मैच में स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों पर 45 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े। स्मृति मंधाना की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 35 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 14.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 109 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। अब टीम इंडिया का मुकाबला UAE से होगा। इस मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी।

ये भी पढ़ें: CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कितनी टीमों ने किया क्वालीफाई, कब होगी IND-PAK की भिड़ंत? यहां जानें पूरी डिटेल 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: क्या दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने जा रहे हैं ऋषभ पंत? थाम सकते हैं इस फ्रेंचाइजी का हाथ 

ये भी पढ़ें: एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कहां देख सकेंगे फ्री में मैच

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो