Women Asian Champions Trophy 2024: भारत ने किया उलटफेर, चीन को 3-0 से मात देकर की सेमीफाइनल में धांसू एंट्री
Women's Asian Champions Trophy 2024: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट में गत चैंपियन भारत ने उलटफेर कर दिया है। भारतीय महिला टीम ने ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन को 3-0 से हरा दिया है। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय महिला टीम की यह इस टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत है।
भारतीय महिला टीम ने दिखाया दम
गत चैंपियन भारत ने चीन को मात दे दी है। भारत के लिए भारत ने संगीता कुमारी (32वें मिनट) और कप्तान सलीमा टेटे (37वें मिनट) ने गोल किए। इसके अलावा टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका (60वें मिनट) ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया ने पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। भारत का अगला मैच जापान के साथ होगा।
Full-Time! 🇮🇳🏑
Team India extends their dominance at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024, defeating China 3-0 with a sensational display of skill and teamwork! 🔥💪
The defending champions are on fire, climbing to the top of the table and securing their place… pic.twitter.com/zx5DJPbvQx
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
भारत ने किया अटैक
इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय महिला टीम ने अटैक किया। इस दौरान उन्हें कई मौके मिले, लेकिन वो इसे सफलता में नहीं बदल पाए। चीन के डिफेंस ने भारतीय टीम को रोके रखा। भारत को मैच की शुरुआत में ही दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम गोल नहीं कर पाई। भारतीय महिला टीम पहले हाफ में एक भी गोल नहीं कर पाई थी।
🔥 𝔹𝕙𝕒𝕣𝕒𝕥 𝕂𝕚 𝕊𝕙𝕖𝕣𝕟𝕚𝕪𝕒𝕟 𝕠𝕟 𝔽𝕚𝕣𝕖🔥
Team India roars to a commanding 3-0 triumph against China at the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024 🏑✨
From start to finish, our fearless warriors dominated the field, delivering an unforgettable… pic.twitter.com/N9lEtDCrh9
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 16, 2024
दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने वापसी की और संगीता ने सुशीला चानू के पास को मिडफील्ड से छकाते हुए गोल कर दिया। इसके बाद कप्तान सलीमा ने गोल करके टीम इंडिया की बढ़त को दोगुना कर दिया था। चीन की टीम ने आखिरी समय में वापसी करने की पूरी कोशिश की। आखिरी के तीन मिनट में गोल करने की कोशिश में चीन ने अपने गोलकीपर को भी हटा लिया था। लेकिन उनका ये दांव भी उल्टा पड़ गया। संगीता ने अंतिम मिनट में भारत के लिए चौथा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और दीपिका ने मौके का फायदा उठाते हुए टूर्नामेंट में अपना सातवां गोल कर दिया। वहीं, दिन के अन्य मैचों में जापान ने मलेशिया को 2-1 से हराया जबकि कोरिया ने थाईलैंड को 4-0 से शिकस्त दी।
सलीमा टेटे ने की टीम की तारीफ
मैच के बाद महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, "हमारे लिए आज का मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण था। एक टीम के रूप में हमें काफी ज्यादा मेहनत की थी। यह एक अच्छा मैच था। हमारा आपसी तालमेल काफी अच्छा था। चीन को 3-0 से हराकर अच्छा लगा रहा है।"