Women's T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी अपना पहला मैच, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं मुकाबला
Women T20 World Cup 2024: यूएई में इस बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है। इस मैच में से पहले टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं।
उन्होंने वॉर्मअप मैच में 2016 की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को हराया था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 28 रनों से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया की नजर पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत करने पर होगी। इंडियन विमेंस टीम ने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में उनकी नजर पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर है।
जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच शुक्रवार, 4 अक्टूबर को होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’
जानें कहां पर खेला जाएगा मैच
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और न्यूजीलैंड मैच के बीच मैच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
यहां पर देख सकते हैं लाइव मैच
आप ये मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर होगी। आप इस मैच को डिज्नी हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। आपको इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रॉन जोनास, लेघ कास्पेरेक, मेली केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं जाफर चौहान? न लिस्ट ए और न हंड्रेड में खेला क्रिकेट, पहली बार इंग्लैंड टीम में हुई एंट्री