Australia ने किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
Women's T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर महीने में होने वाली विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की पत्नी एलिसा हिली को सौंपी गई है। UAE में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना खिताब बचाने के लिए मैदान में उतरेगी।
कई युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
छह बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें टायला व्लामिक, सोफी मोलीनेयुक्स और डार्सी ब्राउन जैसी दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं, उभरती हुई स्पिनर फोबी लिचफील्ड को भी टीम में जगह दी गई है, जो पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगी। हालांकि, टीम में विमेंस प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन करने वाली जेस जोनासन को जगह नहीं दी गई है, जिससे फैंस थोड़ा हैरान हैं।
The Women's T20 World Cup 2024 has been shifted to the UAE from Bangladesh due to unrest there.
Hope Champions Trophy 2025 will also be shifted to some other country from Pakistan for the security purpose of players.
Great decision by ICC 👍 pic.twitter.com/8Qvmub2Ua7— Himanshu (@Himansh083) August 20, 2024
एलिसा को सौंपी गई टीम की कमान
लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तान रहीं मेग लैनिंग ने पिछले साल संन्यास ले लिया था। इसके बाद टीम की सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। एलिसा पहली बार वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगी। वहीं, टीम की दिग्गज ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ को उप-कप्तान बनाया गया है।
Introducing our 2024 Women's @T20WorldCup squad 🇦🇺
Our @AusWomenCricket will take on New Zealand in a three-match T20I series in Mackay and Brisbane before travelling to the UAE to defend their World Cup crown 👊 pic.twitter.com/qJQVRXASA5
— Cricket Australia (@CricketAus) August 26, 2024
कब खेला जाएगा वर्ल्ड कप
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा। पहले ये टूर्नामेंट में बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन वहां के हालात खराब होने के चलते अब इसे UAE में कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा
टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हिली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, एलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शुट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम और टेयला व्लामिन्क
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराने के बाद मुशफिकुर ने लिया ऐसा फैसला, करोड़ों फैंस का जीत लिया दिल