भारत-पाकिस्तान की टीमें आज एशिया कप में आमने-सामने, देखें किसका पलड़ा है भारी
Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का आज से आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच UAE और नेपाल की टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। आज शाम 7 बजे से शुरू होने जा रहे इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है और कौन सी टीम इस मैच को जीतेगी ये सवाल लोगों के मन में खड़े हो रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर दोनों टीमों में किस टीम का पलड़ा भारी है।
7 बार भारत बना चैंपियन
एशिया कप में अब तक 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सर्वाधिक 7 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 4 बार वनडे फॉर्मेट और 3 बार टी20 फॉर्मेट में ये खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, पाकिस्तान की टीम आज तक खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि टीम 2012 और 2016 में रनर अप रही है।
भारत का जीत का स्ट्राइक बेहतर
महिला एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारत ने अब तक कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें से 17 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। टीम को महज 3 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान की बात की जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इस फॉर्मेट में कुल 19 मैच खेले हैं, इसमें टीम ने 11 मैच जीते हैं जबकि 8 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
Catch all the action as the Women's T20 Asia Cup 2024 gets underway today in Dambulla! 🏏
Who's your pick? 🏆#T20Is #AsiaCup #SriLanka #Sportskeeda pic.twitter.com/QEay5ltFgh
— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 19, 2024
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक कैसा हुआ मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।
🇮🇳 vs 🇵🇰 – The #GreatestRivalry returns, and it's time to rewrite history! 😍
Get ready as #TeamIndia take on Pakistan in their first match of Women's Asia Cup 2024 ! 🏏
Are you excited for some heart-pounding action? 🔥#INDvPAK 👉 FRI, JULY 19, 6:30 PM |#WomensAsiaCupOnStar pic.twitter.com/IJ0gjS523w
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 19, 2024
महिला एशिया कप के लिए टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष व उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
🚨 JUST IN: Team India squad for Asia Cup 2024 🇮🇳
Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali Verma, Deepti Sharma, Jemimah Rodrigues, Richa Ghosh (WK), Uma Chetry (WK), Pooja Vastrakar, Arundhati Reddy, Renuka Singh Thakur, Dayalan Hemalatha, Asha Sobhana, Radha Yadav,… pic.twitter.com/J0LLRZX0vv
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) July 6, 2024
पाकिस्तान: निदा दार (कप्तान) आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेट कीपर), नशरा सुंधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब और तुबा हसन।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: हर बार इस खिलाड़ी के साथ होती है नाइंसाफी, क्या करियर के साथ हो रहा खिलवाड़?
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठ रहे गंभीर सवाल, क्या इन 4 खिलाड़ियों के साथ हो गया धोखा?