whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IND vs PAK: कल होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, यहां जाने पिच और मौसम रिपोर्ट

IND W vs PAK W Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2024 का पहला मुकाबला रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा। रंगिरी दांबुला स्टेडियम की पिच पर दोनों टीमों की बल्लेबाजों की परीक्षा होने वाली है।
11:07 AM Jul 18, 2024 IST | Vishal Pundir
ind vs pak  कल होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत  यहां जाने पिच और मौसम रिपोर्ट
रंगिरी दांबुला स्टेडियम

IND W vs PAK W Pitch Report: महिला एशिया कप 2024 इस बार श्रीलंका में खेला जा रहा है। जिसके लिए भारतीय महिला टीम पहले ही श्रीलंका पहुंच चुकी है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 19 जुलाई को पाकिस्तान के साथ होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये रोमांचक मुकाबला रंगिरी दांबुला स्टेडियम में खेला जाएगा। कैसी होगी यहां की पिच और मौसम कैसा रहेगा, चलिए जानते हैं।

पिच से किसको मिलेगी मदद

रंगिरी दांबुला स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। जब तक गेंद नई रहेगी तब तक बल्लेबाजों को मदद मिलती रहेगी। पिच सूखी होने के चलते नई गेंद से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में दोनों टीमों की बल्लेबाजों की यहां परीक्षा होने वाली है। जिसके लिए अब हरमप्रीत की टीम पूरी तरह से तैयार है। पहले मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट आगाज करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:- 3 साल से टीम में वापसी को तरस रहा ये स्टार खिलाड़ी, अब गौतम गंभीर दे सकते हैं मौका

कैसा रहेगा मौसम

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 जुलाई, शुक्रवार को खेला जाएगा। 19 जुलाई को यहां थोड़े बादल छाएं रहेंगे इसके अलावा बारिश की 10 फीसदी तक संभावना है। यहां का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है।

ग्रुप-ए में टीम इंडिया

एशिया कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। टीम इंडिया के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान, नेपाल और यूएई को रखा गया है। पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 21 जुलाई को यूएई के साथ खेलेगी। इसके अलावा 23 जुलाई को टीम इंडिया का मुकाबला नेपाल के साथ होगा।

ये भी पढ़ें:- Paris Olympics 2024: भारत का पूरा शेड्यूल आया सामने, यहां देखें दिन-तारीख सबकुछ

ये भी पढ़ें:- Women’s Asia Cup 2024: श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो