whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Women's Asia Cup T20 2024: एशिया कप के फाइनल मैच की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानें अब कब होगा शुरू

Women's Asia Cup T20 2024: विमेंस एशिया कप का फाइनल मैच 28 जुलाई को होना है। इस मैच की टाइमिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव हुआ है। फाइनल मैच को लेकर अब नया शेड्यूल सामने आ गया है।
07:53 PM Jul 25, 2024 IST | News24 हिंदी
women s asia cup t20 2024  एशिया कप के फाइनल मैच की टाइमिंग में हुआ बदलाव  जानें अब कब होगा शुरू

Women's Asia Cup T20 2024: महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup T20 2024) के फाइनल मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के समय में बदलाव किया गया है। विमेंस एशिया कप का खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। अब इस मैच की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।

जानें अब किस समय होगा ये मुकाबला

पुराने शेड्यूल के अनुसार, पहले 28 जुलाई को महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला रात 7 बजे से होना था। अब ये मैच चार घंटे पहले खेला जाएगा। ये मैच 3 बजे से खेला जाएगा। भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 मैच भी इसी दिन खेला जाएगा और ये मैच भी शाम को खेला जाएगा। ऐसे में दोनों मैच के टाइमिंग में क्लैश ना हो, इस वजह से ये फैसला किया गया है।

अंतिम चार में इन टीमों में बनाए जगह

महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई है। बाकी चार टीमों का सफर पहले राउंड में ही खत्म हो गया था। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। ये मैच 2 बजे से खेला जाएगा।

दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम सात बजे से होगा। सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली दो टीमें फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। फाइनल मैच 28 जुलाई दिन रविवार को खेला जाएगा। ये मैच पहले सात बजे होना था, लेकिन अब ये मैच दोपहर बाद तीन बजे से खेला जाएगा।

यहां देखें शेड्यूल

26 जुलाई (सेमीफाइनल)

सेमीफाइनल 1- भारत बनाम बांग्लादेश- 2 बजे

सेमीफाइनल 2- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान- 7 बजे

28 जुलाई (फाइनल)

सेमीफाइनल-1 की विजेती टीम बनाम सेमीफाइनल-2 की विजेती टीम- 3 बजे

ये भी पढ़ें:- Paris Olympic में भारत के मुकाबले आज से, जानें किस खेल में लगेगा दांव और कहां देख सकेंगे मैच

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: श्रीलंका को लगा दूसरा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

ये भी पढ़ें:- ओमान के इस गेंदबाज ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली, बुमराह और शाहीन आफरीदी को भी पछाड़ा

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो