whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WPL 2024: RCB ने रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराया, गेंदबाजों ने करवाई शानदार वापसी

Royal Challengers bangalore Beat Up Warriorz : डब्ल्यूपीएल 2024 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से शिकस्त दी है। लगातार दो हार के बाद बैंगलोर की यह पहली जीत है। वहीं इस सीजन की यह तीसरी जीत भी है।
10:54 PM Mar 04, 2024 IST | Aman Sharma
wpl 2024  rcb ने रोमांचक मैच में यूपी वॉरियर्स को 23 रन से हराया  गेंदबाजों ने करवाई शानदार वापसी
RCB vs UPW

WPL 2024 Royal Challengers bangalore Beat Up Warriorz: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बैंगलोर को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में स्मृति मंधाना और एलिसे पेरी के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स 20 ओवर में 175 रन ही बना सकी और 23 रन से मुकाबला गंवा दिया। यूपी वॉरियर्स की यह इस सीजन की तीसरी हार है जबकि बैंगलोर की यह इस सीजन की तीसरी जीत है।

Advertisement

मंधाना और एलिसे पेरी ने लगाया अर्धशतक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली थी। उन्होंने 50 गेंदो पर 80 रन बनाए थे। मंधाना की इस आतिशी पारी में 10 चौके और 3 सिक्स लगाए थे। मंधाना ने इस सीजन का बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक लगाया था। मंधाना ने सब्भिनेनि मेघना के साथ मिलकर बैंगलोर को ताबड़तोड़ शुरुआत दी थी। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 5.3 ओवर में 51 रन की शुरुआत दी थी। इसके बाद मंधाना ने एलिसे पेरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रन की अहम पार्टनरशिप की और बैंगलोर को बेहतर स्थिति में पहुंचाया था।

Advertisement

146 रन पर बैंगलोर को स्मृति मंधाना के रूप में दूसरा झटका लगा था। हालांकि उन्होंने तब तक अपना काम कर दिया था। मंधाना के बाद एलिसे पेरी ने ऋचा घोष के साथ मिलकर 42 रन की साझेदारी की थी। एलिसे पेरी ने 37 गेंदों पर 58 रन की आतिशी पारी खेली थी। पेरी की इस पारी में 4 चौके और 4 सिक्स शामिल थे। जबकि ऋचा घोष ने भी अंत में आकर 10 गेंदों पर 21 रन बनाए।

मंधाना को मिली ऑरेंज कैप

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने इस सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया है। इससे पहले मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 43 गेंदों पर 74 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद अब मंधाना ने एक बार फिर अपने बल्ले के दम दिखाया और यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 80 रन ठोक दिए हैं। बैंगलोर की कप्तान मंधाना के 80 रन बनाते ही अब वह डब्ल्यूपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं। उनके सिर पर ऑरेंज कैप भी सज गई है।

Advertisement

एलिसा हीली ने खेली कप्तानी पारी

यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने पहले टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का निर्णय लिया था। जिसमें बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे। 199 रनों का पीछा करते हुए कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे कमाल की शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 47 रन बनाए थे, लेकिन सोफी डिवाइन की एक बेहतरीन गेंद पर किरण नवगिरे 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। उसके बाद देखते ही देखते यूपी वॉरियर्स 47 पर 1 विकेट से 113 पर 5 विकेट हो गया था। हालांकि एलिसा हीली ने टीम की तरफ से कप्तानी पारी खेली और 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 सिक्स की मदद से 55 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या एमएस धोनी छोड़ेंगे CSK की कप्तानी? थाला के पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल

यह भी पढ़ें- IPL 2024 : महेंद्र सिंह धोनी के बाद ये 3 खिलाड़ी हैं कप्तानी के दावेदार, लिस्ट में दो दिग्गज शामिल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो