Women's T20 World Cup 2024: हिजाब पहनकर मैदान में उतरी क्रिकेटर, जानें कौन हैं अबताहा मकसूद?
Abtaha Maqsood: यूएई में महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत 16 रन से जीत हासिल की थी। इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित ओवर में 103 रन ही बना पाई। वहीं, इस मैच के बाद स्कॉटलैंड की टीम लेग स्पिनर अबताहा मकसूद चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
जानें क्यों सोशल मीडिया पर छाईं अबताहा मकसूद
दरअसल, इस मैच में अबताहा मकसूद हिजाब पहन कर मैदान पर उतरी थीं। इसके बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इससे पहले वो स्कॉटलैंड टीम के फोटोशूट और वार्म अप मैच मे भी वह हिजाब पहनकर ही मैदान में नजर आई थी।
ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’
पाकिस्तान से है कनेक्शन
अबताहा एक पाकिस्तान मूल की हैं। उनके जन्म ही पहले ही अबताहा का परिवार पाकिस्तान छोड़कर स्कॉटलैंड में शिफ्ट हो गया था। उनका जन्म 1 जून 1999 को ग्लासगो में हुआ था। वो एक लेग स्पिनर हैं। उनका पूरा नाम अबताहार माहिन मकसूद है। 19 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था।
Scottish cricketer Abtaha Maqsood has become the UK’s first hijab-wearing Muslim woman to play international cricket.
“It’s about modesty and having a real sense of identity, to show people I am who I am and I am proud to be Muslim. I think that’s really important,” she said. pic.twitter.com/xLABnbthPq
— أمينة Amina (@AminaaKausar) July 19, 2023
कुछ ऐसा रहा है करियर
अगर अबताहा मकसूद के करियर की बात करें तो उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए 8 वनडे और 54 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 19 और 54 विकेट लिए हैं। वो लीग क्रिकेट में भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं। इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट में वो बर्मिंघम फिनिक्स के लिए खेलते हैं।
Good luck to Abtaha Maqsood and Saskia Horley, who begin their ICC T20 World Cup campaign for Scotland this morning as they take on Bangladesh 🏴#OneMiddlesex #T20WorldCup pic.twitter.com/xFOtbkona8
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) October 3, 2024
कॉमनवेल्थ गेम्स रही थी ध्वजवाहक
एक क्रिकेटर के अलावा वो हिजाब पहनकर ताइक्वांडो भी खेल चुकी हैं। वो ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। आप को जानकार हैरानी होगी कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में स्कॉटलैंड देश का प्रतिनिधित्व किया था। वो कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में स्कॉटलैंड के दल की ध्वजवाहक भी रही थी। हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलने को लेकर उन्होंने कहा, "हिजाब उनकी पहचान है। इसपर उन्हें गर्व हैं। स्कूल के समय से ही वो हिजाब पहन रही हैं।"
ये भी पढ़ें:- कौन हैं जाफर चौहान? न लिस्ट ए और न हंड्रेड में खेला क्रिकेट, पहली बार इंग्लैंड टीम में हुई एंट्री