WPL 2024: जीत की तलाश में यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस से मुकाबला; Dream 11 में इन खिलाड़ियों पर खेले दांव
WPL 2024 Mumbai Indians vs Up Warriorz: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं यूपी वॉरियर्स टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यूपी वॉरियर्स की टीम पहली जीत की तलाश में है। मुंबई इंडियंस की टीम यूपी वॉरियर्स को हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी। फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है।
अपनी ड्रीम इलेवन टीम में इन खिलाड़ियों को भी कर सकते हैं शामिल
अगर आप ड्रीम इलेवन पर टीम बनाते हैं तो हम आपकों उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले जिनको आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में शामिल कर सकते हैं। सबसे पहले बात अगर मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की करें तो हरमनप्रीत काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। पहले मैच में हरमनप्रीत कौर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 55 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ नाबाद 46 रनों की पारी खेली थी।
Captain Harmanpreet Kaur with a six to finish the game! ⭐
- 2 in 2 for Mumbai Indians!! pic.twitter.com/wMD51VPr1S
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2024
अभी तक हरमनप्रीत दो मैचों में 101 रन बना चुकी है। ऐसे में आप हरमनप्रीत कौर को अपनी ड्रीम इलेवन टीम में शामिल कर सकते हैं। हरमनप्रीत के अलावा यूपी वॉरियर्स की श्वेता सहरावत भी अच्छी फॉर्म में हैं। श्वेता ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 45 रनों की पारी खेली थी।
Leading run scorer in WPL 2024 ✅️
SHE IS BACK 💯
2/2 ✅️#HarmanpreetKaur #MIvGG pic.twitter.com/NMYwHNOB29— ᴛʜᴇ ʜᴀʀᴍᴀɴ ᴇʀᴀ⁷ (@TheHarmanEra) February 25, 2024
यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा भी शानदार लय में दिखाई दे रही है। बल्ले और गेंद दोनों से दीप्ति कमाल का प्रदर्शन करती हैं। इसके अलावा आप सोफी एक्लेस्टोन, एलिसा हीली और शबनीम इस्माइल पर भी दांव खेल सकते हैं। गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में शबनीम इस्माइल ने कमाल की गेंदबाजी की थी।
🔝🔝🔝
Our girls sit pretty at the first spot after two rounds of games! ✌️#PlayBold #SheIsBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2024 #RCBvGG pic.twitter.com/lfAnpIpPJo
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 27, 2024
इस मैच में गेंदबाजी करते हुए शबनीम ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा अमेलिया केर को भी गेंदबाज के रूप में शामिल कर सकते हैं। अमेलिया केर ने भा गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में खतरनाक गेंदबाजी की थी। इस मैचत में अमेलिया ने 4 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। बता दें, ये मैच शाम 7:30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- फैंस पर चढा Virat Kohli के बेटे ‘Akaay’ का खुमार, कर दी डेब्यू की मांग
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: केएल राहुल की चोट ने बढ़ाई टेंशन, धर्मशाला टेस्ट खेलने पर सस्पेंस
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Hardik Pandya ने किसको मारा ताना, ‘दम है तो अकेले जीतकर दिखाए’