WPL 2024: यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर, एलिसा हीली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
WPL 2024 UP Warriorz vs Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीक वुमेंस प्रीमयर लीग 2024 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि यूपी वॉरियर्स के लिए यह मैच जीतना काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल यूपी वॉरियर्स अब तक शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद यहां पहुंची है। वहीं मुंबई इंडियंस को शुरुआती दो मैचों में जीत मिली है। अब अगर यूपी वॉरियर्स को लीग में बने रहना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतकर शानदार वापसी करनी होगी।
🚨 Toss 🚨@UPWarriorz win the toss and elect to field against@mipaltan#TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/cN0SVRVEVt
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2024
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स हेड टू हेड
डब्ल्यूपीएल 2024 में अब तक दोनों ही टीमें दो-दो मैच खेल चुकी है।, लेकिन यूपी वॉरियर्स को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच डब्ल्यूपीएल इतिहास में तीन बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से 2 में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। वहीं एक मैच यूपी वॉरियर्स जीतने में सफल रही है। अब यहां से यह देखना होगा की क्या आज यूपी वॉरियर्स सीजन की पहली जीत के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ हेड टू हेड में बराबरी कर पाती है या नहीं।
Let's Play!
Live - https://t.co/qD5MFrgtjA #TATAWPL #MIvUPW pic.twitter.com/KnyKGLfW1G
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2024
ये भी पढ़ें- BCCI Central Contract: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की भी होगी कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री, बन गया खास नियम
हरमनप्रीत नहीं खेल रही मैच
मुंबई इंडियंस के लिए छठे मैच में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उनकी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर यह मुकाबला नहीं खेल रही है। जिसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए मध्यक्रम में बड़ी परेशानी बन सकती है। हालांकि उनकी जगह टीम की कमान नेट सेवियर ब्रंट को सौंपी गई हैं। बता दें कि नेट सेवियर ब्रंट का कप्तानी में रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने अब तक 10 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से उन्होंने 7 में जीत और 3 में हार मिली है। अगर मुंबई इंडियंस आज का मैच जीतने में सफल रहती है तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें- BCCI Central Contract: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन बाहर; रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरे शामिल
यूपी वॉरियर्स से जीत की उम्मीद
एलिसा हीली की कप्तानी में अभी तक यूपी वॉरियर्स दो मिकाबले गंवा चुकी है। अब कप्तान भी उम्मीद कर रही होंगी कि उनकी टीम यहां कोई बड़ा कमाल दिखा सके। अगर यूपी वॉरियर्स को लीग में बने रहना है तो उने हर हाल में आज मुंबई इंडियंस को आज के मैच में शिकस्त देनी होगी। बता दें कि आज के मैच में यूपी वॉरियर्स ने एक बदलाव किया है। एलिसा हीली आज के मैच में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ गई हैं। हालांकि अब देखना यह होगा कि यूपी वॉरियर्स के लिए यह बदलाव कितना बेहतर साबित हो पाता है।
A look at the Playing XI for the two teams.
Natalie Sciver-Brunt is leading @mipaltan in the absence of Harmanpreet Kaur.
Live - https://t.co/VrXXjVVa04 #MIvUPW pic.twitter.com/YeO5Q0huHB
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2024