विनेश फोगाट को डोपिंग एजेंसी ने क्यों भेजा नोटिस? 14 दिन में मांगा जवाब; जानिए क्या है मामला
Vinesh Phogat Gets Notice From NADA: राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने बुधवार को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को नोटिस जारी किया है। उन्हें यह नोटिस अपने पते की जानकारी नहीं देने के लिए जारी किया गया है। नाडा की तरफ से इस संबंध में विनेश से 14 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। नाडा ने अपने नोटिस में पहलवान से नेता बनीं पहलवान को बताया कि उन्होंने स्पष्ट रूप से अपने ठिकाने की जानकारी नहीं दी।
दरअसल विनेश ने नौ सितंबर को सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर डोप टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने की जानकारी दी थी। हालांकि नाडा की टीम जब पते पर पहुंची तो निर्धारित समय और तारीख पर विनेश वहां नहीं मिलीं। अब नाडा ने इसे उल्लंघन माना है और उनसे जवाब मांगा है। दरअसल नाडा से रजिस्टर्ड सभी खिलाड़ियों को डोप टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी देना जरूरी होता है।
Vinesh Phogat handed NADA notice after missed dope test amid Haryana election campaign
READ: https://t.co/lDYSz0ohqD #VineshPhogat #NADA #HaryanaElection2024
— TOI Sports (@toisports) September 25, 2024
नाडा ने नोटिस में क्या कहा?
नाडा ने विनेश को भेजे नोटिस में कहा, 'आपको एडीआर की आवश्यकताओं का पालन करने में स्पष्ट विफलता के बारे में सूचित करने के लिए एक औपचारिक नोटिस दिया जाता है और इस मामले पर आखिरी फैसला लेने से पहले आपको सफाई देने के लिए कहा जाता है। उस समय और स्थान पर आपका टेस्ट करने के लिए एक डोप नियंत्रण अधिकारी (डीसीओ) भेजा गया था। हालांकि वह टेस्ट के लिए आपको खोजने में असमर्थ था क्योंकि आप दिए गए स्थान पर उपलब्ध नहीं थीं।'
ये भी पढ़ें;- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का हाथ! फिर भी बना दिया खास रिकॉर्ड
The National Anti-Doping Agency has served a notice to wrestler-turned-politician Vinesh Phogat for whereabouts failure and sought an explanation within 14 days.
MORE 👉 https://t.co/AnAmwXJDuA | #wrestling pic.twitter.com/wCLdk54BiJ
— Sportstar (@sportstarweb) September 25, 2024
कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट
बता दें कि विनेश ने अपने पेरिस ओलंपिक अभियान के निराशाजनक अंत के बाद खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने फाइनल में जरूर जगह बनाई, लेकिन ज्यादा वजन के चलते वो अपना गोल्ड मेडल मैच नहीं खेल सकीं और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश और बजरंग पुनिया हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। विनेश को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से टिकट दिया गया है और वह जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगी।