गाबा टेस्ट के बाद WTC Final पॉइंट्स टेबल में कितना बदलाव? समझें आगे का पूरा समीकरण
WTC Final Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया। बारिश के चलते मैच को पांचवें दिन रद्द कर दिया गया। भारत के सामने इस मैच को जीतने के लिए 275 रन का लक्ष्य था। फिलहाल तीन मैचों के बाद सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर बनी हुई हैं। मैच रद्द होने के बाद अभी भी टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें बरकरार हैं।
दोनों टीमों को मिले 4-4 पॉइंट्स
गाबा टेस्ट रद्द होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स मिले हैं। आईसीसी के नियमानुसार मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को बराबर अंक मिलते हैं। हालांकि इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। अभी भी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे और साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर बनी हुई है। गाबा टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के 106 और भारत के 114 पॉइंट्स हो गए हैं।
INDIA VS AUSTRALIA AT THE GABBA ENDS IN A DRAW. 🇮🇳
- The series poised at 1-1 ahead of the Boxing Day Test. 🥊 pic.twitter.com/r4fDYnyrgS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 18, 2024
ये भी पढ़ें:- Ravichandran Ashwin के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना किसी के बस की बात नहीं
क्या है टीम इंडिया के लिए फाइनल का समीकरण?
फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 2 मैच बाकी हैं। टीम इंडिया को अगर खुद के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसको अगले दोनों मैच जीतने होंगे। 3-1 से सीरीज को जीतने के साथ टीम इंडिया फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। इसके अलावा अगर सीरीज 2-2 की बराबर पर खत्म होती है तो फिर टीम इंडिया की नजरें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज पर रहेंगी। इस सीरीज में टीम इंडिया चाहेगी कि श्रीलंका की टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराए।
गाबा टेस्ट में बुमराह की शानदार गेंदबाजी
गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही और विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों ने एक बार फिर से टीम को निराश किया। हालांकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। बुमराह ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे। कुल मिलाकर बुमराह ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: आर अश्विन ने लिया रिटायरमेंट, गाबा टेस्ट के बाद फैंस को दिया झटका