IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट हुआ ड्रॉ, तो क्या WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा भारत?
India vs Australia 4th Test: मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 30 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपना 3 बड़े विकेट गंवा दिए।
मेलबर्न टेस्ट को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी कोशिश कर रही है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है, लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है तो क्या टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? जिसका अब नया समीकरण सामने निकलकर आ रहा है।
ड्रॉ होने के बाद क्या होगा?
टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है तो फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल कैसी होगी? दरअसल पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच गई है।
INDIA'S QUALIFICATION SCENARIO FOR WTC FINAL:
- If MCG test ends in a draw.
- SCG Test is a must win match.
- Then Australia shouldn't win both games against Sri Lanka.(India can qualify even if BGT ends in 1-1 but then SL should win the series 1-0 which is impossible as… pic.twitter.com/nHES7YEgfn
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: अब स्टार्क ने किया सिराज वाला ‘टोटका’, यशस्वी ने ऐसे दिया जवाब; VIDEO
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग छिड़ी है। वहीं अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो टीम इंडिया के 54.63 फीसदी पॉइंट्स ही रहेंगे और भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी रहेगी, लेकिन टीम इंडिया के लिए आगे काफी मुश्किलें होने वाली है। इसके बाद टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को हरहाल में जीतना चाहेगी।
9 FIVE-WICKET HAUL FOR BUMRAH IN SENA IN TEST CRICKET 🐐pic.twitter.com/CV6XxZD4hU
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
टॉप-2 टीमों के बीच होगा WTC का फाइनल
फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे और टीम इंडिया तीसरे पायदान पर बनी हुई है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला टॉप-2 टीमों के बीच होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रहना चाहेगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की हार जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में बन गया महारिकॉर्ड, खुश हो गईं भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें