WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत बराबर रहा तो क्या होगा, कौन बनाएगा फाइनल में जगह
WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है। यह मैच भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया को इसमें हार मिली तो फिर उसके वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। दूसरी ओर कंगारू टीम के मैच जीतने की सूरत में वो फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने की हकदार बन जाएगी। डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में कंगारूटीम का जीत प्रतिशत इस समय 61.46 है और वो दूसरे नंबर पर है। लिस्ट में साउथ अफ्रीका टॉप पर है।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 52.78 जीत प्रतिशत के साथ भारत है। टीम को यहां मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का काफी नुकसान हुआ है। टीम इंडिया अगर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही और आगे चलकर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को ड्रॉ या जीतने में सफल रही तो फिर इसका फायदा भारत को होगा। तब भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का ही जीत प्रतिशत 55.26% हो जाएगा। कंगारू टीम ऐसा नहीं चाहेगी क्योंकि वर्तमान में वो अच्छी स्थिति में है और डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर भारत के पास डब्ल्यूटीसी के फाइनल में क्वालीफाई करने के चांस होंगे।
The Points Table of WTC 2022-25: 🏆
1. South Africa - 66.67%
2. Australia - 61.46%
3. India - 52.78%
4. New Zealand - 48.21%
5. Sri Lanka - 45.45%- THINGS VERY TOUGH FOR TEAM INDIA NOW..!!!! pic.twitter.com/yLChaj8bZC
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 30, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?
क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियमों में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि टीमें समान जीत प्रतिशत के साथ ग्रुप स्टेज खत्म करती हैं, तो इस सूरत में ज्यादा सीरीज जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। चूंकि भारत ने इस मौजूदा डब्ल्यूटीसी सायकल में ज्यादा टेस्ट खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में उसकी ही फाइनल के लिए दावेदारी बनेगी।
कैसे भारत बना पाएगा फाइनल में जगह
भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना अब उनके हाथ में नहीं है, जो निश्चित रूप से भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका है। इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले सब कुछ उसके पक्ष में था, लेकिन अब मेलबर्न में टीम के हारने के बाद कहानी पूरी तरह बदल गई है। टीम सिडनी में जीतने के बाद दुआ करेगी कि श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने ना दे। यहां श्रीलंका अगर 1-0 या 2-0 से सीरीज जीतती है तो फिर इसका फायदा भारत को होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन बन सकता है कप्तान? लिस्ट में 3 नाम शामिल