IND vs AUS: मेलबर्न की धरती पर पहली बार खेल सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट
IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। तीसरा मैच ड्रॉ हुआ था। चौथा टेस्ट जीतने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया खूब पसीने बहा रहे हैं। हालांकि भारत की ओर से 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेलने के लिए तैयार हैं।
यशस्वी जायसवाल
लिस्ट में पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है, जिन्होंने पहले मैच में कमाल की पारी खेली थी। पर्थ में खेले गए मुकाबले में जायसवाल ने अपने करियर का ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक जमाया था। हालांकि दूसरे और तीसरे मैच में जायसवाल ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।
जायसवाल चौथे मैच में मेलबर्न की धरती पर खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 3 मैचों की 6 पारियों में 238 रन बनाए हैं। मेलबर्न में होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम को इस खिलाड़ी से खासा उम्मीदें हैं। क्योंकि सलामी बल्लेबाज ने अब तक अपने छोटे से करियर में खासा प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 17 टेस्ट मैचों में 1600 रन बनाए हैं।
आकाशदीप
गाबा में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया की लाज बचाने वाले आकाशदीप भी पहली बार मेलबर्न के मैदान पर खेलने के लिए तैयार हैं। आकाशदीप ने तीसरे मैच में भारत की ओर से पहली पारी में 31 रन बनाकर भारत को फॉलोऑन से बचाया था।
इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए थे। इस लिहाज से तेज गेंदबाज ने मेलबर्न टेस्ट के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। आकाश ने अब तक खेले गए 6 टेस्ट मैचों में 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
नितीश रेड्डी
21 साल के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अब तक खेले गए मुकाबले में खासा प्रभावित किया है। उन्होंने 3 मैचों में अब तक 44.75 की औसत के साथ 179 रन बनाए हैं। साथ ही इस गेंदबाज ने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। नितीश भी पहली बार मेलबर्न की धरती पर खेलने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल