ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक हार के बाद सामने आया यशस्वी का पहला रिएक्शन, बोले- आपका सपोर्ट ही सबकुछ
Yashasvi Jaiswal IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार के बाद यशस्वी जायसवाल का पहला रिएक्शन सामने आया है। यशस्वी पूरी सीरीज में इकलौते बल्लेबाज रहे, जिनके बल्ले से रन निकले। सलामी बैटर ने 5 मैचों में 43.44 की औसत से खेलते हुए 10 पारियों में कुल 391 रन ठोके। हालांकि, यशसवी को दूसरे छोर से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल सका। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज पूरी सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार कंगारू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का सपना अधूरा रह गया।
यशस्वी का पहला रिएक्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ से फिसलने के बाद यशस्वी जायसवाल का पहला रिएक्शन आया है। यशस्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "ऑस्ट्रेलिया में बहुत कुछ सीखा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रिजल्ट वो नहीं आया, जिसकी हमने उम्मीद की थी, लेकिन हम जोरदार कमबैक करेंगे। आपका सपोर्ट की सबकुछ है।"
View this post on Instagram
यशस्वी ने पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में ही बल्ले से अपने जौहर दिखाए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन की कमाल की इनिंग खेली थी और केएल राहुल संग मिलकर रिकॉर्ड पार्टनरशिप जमाई थी। इसके बाद मेलबर्न टेस्ट की दोनों ही पारियों में यशस्वी के बल्ले से अर्धशतक निकला था। फर्स्ट इनिंग में 82 और दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज ने 84 रन जड़े थे।
बल्लेबाजों ने डुबाई लुटिया
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन का कारण टीम के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन रहा। पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग को छोड़कर हर पारी में भारतीय बैटर्स बैकफुट पर दिखाई दिए। खासतौर पर फर्स्ट इनिंग में इंडियन बैटर्स बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा 5 पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 31 रन ही बना सके, तो कोहली ने 9 इनिंग्स खेलने के बाद मात्र 190 रन बनाए। केएल राहुल पहले दो मैचों में लय में दिखाई दिए, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला भी खामोश रहा। ऋषभ पंत अहम मौके पर हर बार अपना विकेट फेंककर चलते बने, जो टीम की हार का बड़ा कारण बना। नंबर तीन की पोजीशन पर शुभमन गिल भी कोई कमाल नहीं दिखा सके, जबकि रविंद्र जडेजा ने भी अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया।