यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास बनाने का मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल इस समय बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने कानपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार फिफ्टी बनाई थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी ज्यादा का था। वहीं, अब यशस्वी के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड है। पिछले 14 सालों से भी बल्लेबाज उसे तोड़ नहीं पाया है। अब ये मौका यशस्वी जायसवाल के पास है।
यशस्वी के निशाने पर है ये रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 2010 में 14 टेस्ट मैचों में 1562 रन बनाए थे। इसके बाद कई बल्लेबाज सचिन के इस रिकॉर्ड के करीब तो पहुंचे तो लेकिन तोड़ नहीं पाए। लेकिन अब इसे यशस्वी तोड़ सकते हैं। उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कई मैच भी हैं।
THE JOURNEY OF YASHASVI JAISWAL:
- International debut in July 2023
- 3rd in ICC Test batters ranking
- 4th in ICC T20I batters ranking
- Yet to make the debut in ODIJaiswal is just 22 years old, India has got one of the finest young talents in the world. ⭐👊 pic.twitter.com/ztHKaZYCI7
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 2, 2024
ये भी पढ़ें:- कौन हैं जाफर चौहान? न लिस्ट ए और न हंड्रेड में खेला क्रिकेट, पहली बार इंग्लैंड टीम में हुई एंट्री
यशस्वी जायसवाल ने इस साल 2024 में 9 टेस्ट मैच खेलकर 929 रन बनाए हैं। वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से बस 634 रन पीछे हैं। यशस्वी जायसवाल भले ही 500 से ज्यादा रन पीछे हैं, लेकिन उनके पास अभी काफी ज्यादा समय है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन अभी नहीं हुआ है, लेकिन यशस्वी की फॉर्म को देखते हुए उनका चयन पक्का माना रहा है।
ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। ये सीरीज इस साल के आखिर में होगी। इसमें पांच मैच खेलें जाएंगे, जिसके चार मुकाबले इसी साल होंगे। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 7 टेस्ट मैच होंगे। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि यशस्वी जायसवाल इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं।
Yashasvi Jaiswal at age of 22 years. pic.twitter.com/rylsr4HH0b
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 2, 2024
ये भी पढ़ें:- 3 भारतीय खिलाड़ी जो वनडे क्रिकेट में कभी नहीं हुए आउट, एक था धोनी का ‘डुप्लीकेट’