IND vs AUS: क्या मेलबर्न में भारत के साथ हुई चीटिंग! कहीं थर्ड अंपायर तो नहीं बन गया हार का कारण
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं अब इस मैच में थर्ड अंपायर के कई फैसलों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय फैंस का मानना है कि मेलबर्न में टीम इंडिया की हार का कारण थर्ड अंपायर रहे हैं।
क्यों उठ रहे थर्ड अंपायर पर सवाल?
दरअसल पैट कमिंस के ओवर में थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट दिया, जो काफी हैरान कर देने वाला था। कमिंस के इस ओवर में जायसावल ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथ में चली गई, हालांकि अपील के बाद फील्डि अंपायर ने इसको नॉटआउट दे दिया था, जिसके बाद थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज में कोई स्पाइक नहीं होने के बाद भी जायसवाल को आउट दे दिया था। दरअसल गेंद बल्ले और दस्तानों से गुजरते समय डिफ्लेक्शन हुई थी लेकिन स्निको मीटर पर कोई रीडिंग नहीं थी। फिर भी अंपयार ने जायसवाल को आउट करार दे दिया था। जिस पर काफी सवाल उठ रहे हैं।
1st pic: Rahul Was given out because snicko showed deflection but the ball didn't deflect
2nd pic : Jaiswal given out because ball deflected though snicko showed nothingPoor technology pic.twitter.com/LkVPs4LY0G
— sujay anand (@imsujayanand) December 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठा सवाल
Cheaters Cheaters Cheaters 🤬🤬
There was no edge on snicko , how can you give that out !!! pic.twitter.com/t45gN2BXTE
— Riseup Pant (@riseup_pant17) December 30, 2024
BCCI उपाध्यक्ष का रिएक्शन आया सामने
जायसवाल के विवादित विकेट पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके लिखा "यशस्वी जयसवाल स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे। तीसरे अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या सुझाव दे रही है। फील्ड अंपायर के फैसले के पर तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए।"
Yashaswi jayaswal was clearly not out. Third umpire should have taken note of what technology was suggesting. While over ruling field umpire third umpire should have solid reasons . @BCCI @ICC @ybj_19
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 30, 2024
गावस्कर ने जताई नाराजगी
वहीं यशस्वी जायसवाल के विकेट पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताते हुए कहा "यह अंपायरों का बिल्कुल गलत फैसला है। यह स्पष्ट रूप से नॉट आउट है। अंपायरों का बिल्कुल गलत फैसला।" उन्होंने कहा "अगर डिफ्लेक्शन नहीं दिखाई दे रहा है, डिफ्लेक्शन दिखाई दे या न दे, वो ऑप्टिकल इल्यूशन हो सकता। टेक्नॉलॉजी क्यों यूज कर रहे हैं, टेक्नॉलॉजी इस लिए यूज कर रहे है ताकि डिफ्लेक्शन दिखाई दे लेकिन लाइन बिल्कुल सीधी दिखाई दे रही है।"
🗣 "Yeh optical illusion hai."#SunilGavaskar questions the 3rd umpire's decision to overlook the Snicko technology. OUT or NOT OUT - what’s your take on #Jaiswal’s dismissal? 👀#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 | FRI, 3rd JAN, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vnAEZN9SPw
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: WTC फाइनल पॉइंट्स टेबल में भारत को लगा बड़ा झटका, बिगड़ गया समीकरण