UPL T20 2024: घातक बल्लेबाज ने बरपाया कोहराम, 167 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर गेंदबाजों की बजाई बैंड
Uttarakhand Premier League 2024: 20 सितंबर को उत्तराखंड प्रीमियर लीग में यूएसएन इंडियंस बनाम देहरादून दबंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में चौके और छक्कों की बौछार देखने को मिली। दोनों टीमों की ओर से इस मैच में रनों की बारिश हुई। यूएसएन इंडियंस की ओर से हिस्सा लेते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज युवराज चौधरी ने कमाल कर दिया। अपनी पारी के दौरान चौधरी ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। अब युवराज की ये पारी चर्चा में आ चुकी है।
युवराज चौधरी का कमाल
इस मैच में यूएसएन इंडियंस पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान युवराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। साथ ही पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी भी निभाई। अपनी पारी के दौरान युवराज चौधरी ने चौके और छक्कों की बौछार लगा दी। उन्होंने 47 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 47 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 165.96 के स्ट्राइक रेट के साथ रन कूट दिए। हालांकि चौधरी अपना शतक पूरा करने से चूक गए। 13.4 ओवर में उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। सुमित जुयाल ने उन्हें अपना निशाना बनाया।
बता दें कि 23 साल के युवराज चौधरी भारत के लिए अंडर 19 A टीम से खेल चुके हैं। उन्होंने 2 प्रथम श्रेणी मैच में 86 रन बनाए हैं, जबकि 11 लिस्ट A मैच में उन्होंने 225 रन बनाए हैं। वहीं 10 टी-20 मैच में चौधरी ने 244 रन बनाए हैं।
𝙏𝙝𝙚 𝙧𝙪𝙣𝙨 𝙠𝙚𝙚𝙥 𝙛𝙡𝙤𝙬𝙞𝙣𝙜!
Yet another Yuvraj Chaudhary masterclass at the #UPL2024 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/ola5tVJ9dj
— UPL T20 (@t20_upl) September 20, 2024
ऐसा था मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसएन इंडियंस ने युवराज चौधरी और अभिषेक महाजन की 29 गेंदों में 45 रनों की पारी की बदौलत 213/7 रन का बड़ा टोटल बनाने करने में कामयाब रही। उनके अलावा अखिल सिंह रावत ने भी 12 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून दबंग्स को खराब शुरुआत मिली। वैभव भट्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि रमेश रावत ने लाजवाब पारी खेली। उन्होंने 41 गेंद में 80 रन बनाए। देहरादून 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: 3 इंटरनेशनल स्टेडियम में ‘गली क्रिकेट’, पेड़ से टकराने के बाद मिलता है चौका, सचिन- गांगुली भी खेल चुके हैं मैच