BCCI से युवराज सिंह को मिलती है इतनी पेंशन, जानकर रह जाएंगे 'दंग'
Yuvraj Singh Pension: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके अलावा युवराज ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2019 में खेला था। युवराज आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। इसके अलावा युवराज ने साल 2011 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी, जिसके चलते उनको 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया था। वहीं अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर रिटायरमेंट के बाद से युवराज सिंह को बीसीसीआई कितनी पेंशन देती है।
BCCI देती है इतनी पेंशन!
पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 7 साल का समय हो चुका है। बात अगर उनकी बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली पेंशन की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह को बीसीसीआई द्वारा 52,500 रुपये की पेंशन मिलती है। पहले यह पेंशन 30,000 थी, जिसको बाद में बढ़ा दिया गया था। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 के बाद से युवराज को ये पेंशन मिल रही है।
Feeling overwhelmed by all the love and wishes pouring in from every corner of the world ❤️ It’s moments like these that make me realize how truly blessed I am! Humbled and grateful for all of you who’ve been with me through every high and low. Here’s to another year of making it… pic.twitter.com/lvGERfQXWi
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 13, 2024
बीसीसीआई कैसे तय करती है खिलाड़ियों की पेंशन?
बीसीसीआई के नियमानुसार जो खिलाड़ी 25 फर्स्ट क्लास मैच खेल लेता है तो उसको बोर्ड की तरफ से पेंशन मिलती है जब खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले लेता है। 25 से 49 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 30 हजार रुपये। 50 से 74 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 हजार रुपये। 75 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 52,500 रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:- विनोद कांबली की दिलचस्प लव स्टोरी, पत्नी एंड्रिया हेविट को लेकर सुनाया मजेदार किस्सा
291 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
युवराज सिंह कई जगह से कमाई करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से युवराज हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। इसके अलावा रियल स्टेट से भी युवराज सिंह को काफी कमाई होती है। इसके अलावा स्पोर्ट्स और फिटनेस सेंटर से भी युवराज कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह की संपत्ति 291 करोड़ रुपये के आस-पास मानी जाती है।
This is THE YUVRAJ SINGH moment for me.#YuvrajSingh
pic.twitter.com/mmBdLhKjsu— FREE HIT (@FREEHIT06) December 12, 2024
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर
अपने क्रिकेट करियर में युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 304 वनडे, 58 टेस्ट और 132 आईपीएल मैच खेले हैं। 40 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 1900 रन बनाए थे। इसके अलावा वनडे में गेंदबाजी करते हुए 111 विकेट, बल्लेबाजी करते हुए 8701 रन बनाए थे। जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल थे। टी20 में बल्लेबाजी करते हुए 1177 रन और गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट चटकाए थे। आईपीएल में युवराज ने 2750 रन बनाए थे, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- 2-2 बार हार्ट अटैक, गाड़ी चलाते हुए बेहोश; रुला देगी विनोद कांबली की ये इमोशनल स्टोरी