क्या चहल और धनश्री लेने वाले हैं तलाक? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं। वहीं अब इन अटकलों के बीच चहल और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।
चहल ने हटाई सब तस्वीरें
इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद युजवेंद्र ने धनश्री के साथ की सभी तस्वीरों को हटा दिया है। जिसके बाद फैंस को लगने लगा है कि ये दोनों ही एक-दूसरे से अलग होने वाले हैं। दूसरी तरफ अभी तक तलाक को लेकर चहल और धनश्री की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को क्यों जाना पड़ा था बाहर? कृष्णा ने बताई थी ये वजह
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जोड़े के करीबी सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि, तलाक की अफवाहें सच हैं। इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार किए जाने में बस कुछ ही समय बाकी है। उनके अलग होने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस जोड़े ने अलग-अलग जीवन जीने का फैसला किया है।"
इससे पहले भी चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की काफी चर्चाएं हुई थी। सोशल मीडिया पर हर कोई इन दोनों को लेकर बाते कर रहा था। उस वक्त युजवेंद्र ने तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए एक नोट पोस्ट किया था और अपने प्रशंसकों से धनश्री के साथ उनके संबंधों के बारे में अफवाहों पर विश्वास न करने या न फैलाने के लिए कहा था। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 11 दिसंबर साल 2020 में एक-दूसरे से शादी की थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट को बनाया T20