26 साल के इंग्लिश बल्लेबाज ने रचा इतिहास, टेस्ट में ऐसा करने वाला बना पहला खिलाड़ी
New zealand vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच इंग्लैंड ने अपने नाम करते हुए सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई थी। वहीं दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के 26 साल के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
जैक क्रॉली ने रचा इतिहास
दूसरे टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे जैक क्रॉली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। वह टेस्ट पारी के पहले ओवर में तेज गेंदबाज की गेंद पर छक्का लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर टिम साउथी को करारा छक्का जड़ा था। इस शॉट के साथ वह दुनिया के साथ-साथ इंग्लैंड के भी पहले खिलाड़ी भी बन गए। वहीं साल 1959 में इंग्लैंड के आर्थर मिल्टन ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया था, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी इंग्लिश खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला छक्का था।
हालांकि क्रॉली अपनी पारी को यादगार नहीं बना सके। वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। उन्हें मात्र 17 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। मैट हेनरी ने उन्हें चलता किया। क्रॉली के आउट होने के बाद हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। युवा बल्लेबाज ने 115 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले भी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी शतकीय पारी खेली थी।
280 रनों पर सिमटी इंग्लैंड
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं खड़ा सकी। टीम 54.4 ओवर में 280/10 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक के अलावा ओली पॉप ने भी 78 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने 43 गेंदों में 18 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से नाथन स्मिथ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 11.4 ओवर में 86 रन खर्च कर 4 विकेट झटके। उनके अलावा मैट हेनरी को भी 2 सफलता मिली, जबकि विल ओ'रूर्के ने 3 विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें: Junior Asia Cup 2024: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, खिताब की हैट्रिक जमाकर दिखाया दबदबा