होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ZIM vs AFG: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए राशिद खान के रिप्लेसमेंट का ऐलान, इस युवा स्पिनर को मिला मौका

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे 26 दिसंबर को पहला टेस्ट को खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से राशिद खान बाहर हो गए हैं। निजी कारणों की वजह से उन्होंने अपना नाम वापस लिया है।
04:24 PM Dec 25, 2024 IST | Ashutosh Singh
Advertisement

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 26 दिसंबर से बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान निजी कारणों की वजह से इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

इस युवा स्पिनर को मिला मौका

पहले टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान ने राशिद खान की जगह अल्लाह गजनफर को शामिल किया गया है। अल्लाह गजनफर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी। इस जीत में अल्लाह गजनफर ने अहम योगदान दिया था। उन्होंने तीसरे वनडे मैच में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। अल्लाह गजनफर के पास लिमिटेड ओवर के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को साबित करने का मौका है।

 

Advertisement

28 साल बाद मेजबानी कर रहा है जिम्बाब्वे

अफगानिस्तान के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज जिम्बाब्वे के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि वो 28 वर्षों में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने जा रहे हैं। राशिद खान के ना होने के बाद भी अफगानिस्तान की टीम कागजों पर मजबूत नजर आती है। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुआई में अफगानिस्तान जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगी।

इस मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। क्रेग एर्विन की कप्तानी में जिम्बाब्वे अफगानिस्तान को चौका सकती हैं। सिकंदर रजा और सीन विलियम्स जैसे खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा जिम्मेदारी होगी। बेन कुरेन और तादिवानाशे मारुमानी भी इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं।

अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, इकराम अलिखाइल, अफसर ज़ज़ई, रियाज़ हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, ज़हीर खान, ज़िया उर रहमान अकबर, ज़हीर शहजाद, अल्लाह गजनफर, यामीन अहमदजई , बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान, और फरीद अहमद मलिक।

Open in App
Advertisement
Tags :
Rashid KhanZIM vs AFG
Advertisement
Advertisement