whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ZIM vs PAK: बाबर आजम की जगह खाने पर तुला यह बल्लेबाज! जिम्बाब्वे के खिलाफ भी ठोक दिया जोरदार शतक

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 303 रन लगाए हैं। नंबर तीन पर उतरे बल्लेबाज ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए जोरदार शतक जमाया।
05:14 PM Nov 28, 2024 IST | Shubham Mishra
zim vs pak  बाबर आजम की जगह खाने पर तुला यह बल्लेबाज  जिम्बाब्वे के खिलाफ भी ठोक दिया जोरदार शतक
Kamran Ghulam

Kamran Ghulam Century: साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में बाबर आजम एक मैच में बेंच पर बैठे हुए नजर आए थे। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नए-नवेले बल्लेबाज को मौका दिया था। उस बल्लेबाज ने हाथ आए मौके को भुनाया भी था और पहली ही इनिंग में शतक ठोक डाला था। अब उसी बैटर को वनडे में बाबर की पोजीशन पर एक बार फिर चांस मिला और नतीजा दोबारा वही हुआ है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में कामरान गुलाम ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए अपने एकदिवसीय करियर का पहला शतक ठोक दिया है।

Advertisement

कामरान ने ठोका शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत दमदार रही। सैम आयूब और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए 58 रन की अहम साझेदारी निभाई। आयूब 37 गेंदों का सामना करने के बाद 31 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शफीक अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद सिकंदर रजा का शिकार बने। नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरी कामरान गुलाम शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखाई दिए। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खुलकर अपने शॉट्स लगाए और 59 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisement

फिफ्टी पूरी करने के बाद कामरान ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को एक-एक करके निशाने पर लिया। 99 गेंदों का सामना करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज ने 103 रन की दमदार पारी खेली। वनडे क्रिकेट में यह कामरान का पहला शतक भी है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए। कामरान ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। नंबर तीन की पोजीशन पर कामरान का लगातार बढ़िया प्रदर्शन बाबर आजम के लिए खतरे की घंटी है।

Advertisement

पाकिस्तान ने खड़ा किया विशाल टोटल

पाकिस्तान ने तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए हैं। कामरान के अलावा टीम की ओर से अब्दुला शफीक ने 68 गेंदों पर 50 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 रन का योगदान दिया। सलमान आगा ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर नाबाद 29 रन जड़े, जिसके चलते टीम 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 80 रन से शिकस्त दी थी। दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने कमबैक करते हुए 10 विकेट से मैदान मारा था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो