पाकिस्तान से भिड़ने के लिए जिम्बाब्वे टीम का हुआ ऐलान, तीन युवा खिलाड़ियों की हुई एंट्री
Zimbabwe Squad vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान हो गया है। टीम में तीन युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। वनडे सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी क्रेग एर्विन के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, टी-20 में सिकंदर रजा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, टी-20 में क्रेग एर्विंग, सीन विलियम्स जैसे सीनियर प्लेयर्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वनडे सीरीज का आगाज 24 नवंबर से होना है, जिसका आखिरी मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी और लास्ट गेम 5 दिसंबर को खेला जाना है।
Zimbabwe squads for ODI, T20I series against Pakistan named
Details 🔽https://t.co/U7VhNlrTpf pic.twitter.com/smkdeIDfFn
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) November 18, 2024
जिम्बाब्वे टीम का ऐलान
पाकिस्तान से वनडे और टी-20 में भिड़ने के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान हो गया है। वनडे में टीम की बागडोर क्रेग एर्विन के हाथों में सौंपी गई है, जबकि टी-20 में टीम की अगुवाई सिकंदर रजा करते हुए दिखाई देंगे। ट्रेवर ग्वांडू, ताशिंगा मुसेकिवा, टिनोटेंडा मपोसा को पहली बार वनडे टीम का बुलावा आया है। एकदिवसीय टीम में सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, ब्लेसिंग मुजरबानी जैसे अनुभवी प्लेयर्स को टीम में जगह दी गई है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 24 नवंबर को खेला जाना है। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 26 और अंतिम मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा।
टी-20 में कमान संभालेंगे सिकंदर रजा
वनडे सीरीज के रोमांच के बाद टी-20 में धमाल मचाने के लिए जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी सिकंदर रजा के हाथों में सौंपी गई है। रजा की कप्तानी में पाकिस्तान से पार पाना जिम्बाब्वे के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, पिछले कुछ समय में टीम ने इस फॉर्मेट में जोरदार खेल दिखाया है। हालांकि, क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स और जॉयलॉर्ड गम्बी को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 1 दिसंबर से होनी है। सीरीज का दूसरा मैच 3 और लास्ट गेम 5 दिसंबर को खेला जाना है।