होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

फाइनल मैच में मिला 230 रनों का लक्ष्य, महज 16 पर ढेर हुई ये टीम; बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड

Zimbabwe Domestic T20 League: टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। जिम्बाब्वे डॉमिस्टिक टी20 लीग में एक टीम 230 रनों का पीछा करते हुए महज 16 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया।
12:53 PM Mar 10, 2024 IST | Vishal Pundir
Zimbabwe Domestic T20 League Mashonaland Eagles all out 16 runs Mashonaland Eagles vs durham Image Credit: Social Media
Advertisement

Zimbabwe Domestic T20 League: आज कल क्रिकेट में कई सारी टी20 लीग खेली जा रही है ज्यादातर देशों में टी20 लीग देखनी को मिलती है। जिम्बाब्वे में भी टी20 क्रिकेट लीग खेली गई। जिसके फाइनल मैच में टीम को 230 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में टीम महज 16 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके साथ ही इस टीम के नाम क्रिकेट में एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बता दें, टी20 क्रिकेट के इतिहास का ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले एक टीम टी20 क्रिकेट में 10 रनों पर भी ऑलआउट हो चुकी है।

Advertisement

फाइनल में डरहम और मैशोनालैंड ईगल्स की टीम की हुई भिड़ंत

बता दें, जिम्बाब्वे डॉमिस्टिक टी20 लीग के फाइनल मुकाबले में डरहम और मैशोनालैंड ईगल्स की टीम आमने-सामने थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डरहम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे। डरहम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बास डी लीड ने 29 गेंद में 58 रन बनाए। इसके अलावा ओली रॉबिन्सन ने 20 गेंद में 49 रन की पारी खेली। वहीं हेडन मस्टर्ड ने 46 रनों का योगदान दिया। वहीं मैशोनालैंड ईगल्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तनाका चिवांगा और मार्शल तकोदजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

वहीं डरहम द्वारा मैच को जीतने के लिए मिले 230 रनों के लक्ष्य के जवाब में मैशोनालैंड ईगल्स की पूरी टीम महज 16 रनों पर ही सिमट गई थी। मैशोनालैंड ईगल्स की टीम 8.1 ओवर में महज 16 रन ही बना पाई थी। बल्लेबाजी के दौरान मैशोनालैंड ईगल्स के 5 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके अलावा पूरी टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। मैशोनालैंड ईगल्स की तरफ से कप्तान चामू चिभाभा ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाए थे। जिसके चलते डरहम ने इस मैच को 213 रनों से जीत लिया।

Advertisement

टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन की टीम के नाम है। ये टीम महज 10 रनों पर ऑलआउट हुई थी। इसके बाद बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीम भी कम स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है। सिडनी थंडर की टीम 15 रनों पर ऑलआउट हुई थी।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान क्रिकेट को लगा बड़ा झटका, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज नहीं बनेगा हेड कोच

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इन 3 युवा खिलाड़ियों ने पक्की कर ली टीम में जगह! T20 WC में भी मिल सकता है मौका

ये भी पढ़ें:- अब राहुल द्रविड़ ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट के शेड्यूल को बता दिया गलत, BCCI से कह दी बड़ी बात

Open in App
Advertisement
Tags :
t20 cricketZimbabwe Cricket
Advertisement
Advertisement