जिम्बाब्वे ने चखा T20I की सबसे बड़ी जीत का स्वाद, 54 रन पर ढेर टीम, 10 बल्लेबाज पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा
ZIM vs Gambia: जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने 344 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। टीम की ओर से सिकंदर रजा ने विस्फोटक शतक ठोकते हुए सिर्फ 43 गेंदों पर 133 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके जवाब में गम्बिया की पूरी टीम सिर्फ 54 रन बनाकर ढेर हो गई। गम्बिया के दस बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके और टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 290 रनों से जीत दर्ज की, जो टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत भी है।
जिम्ब्बावे ने दर्ज की धमाकेदार जीत
जिम्बाब्वे से मिले रिकॉर्ड 345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गम्बिया की शुरुआत बेहद खराब रही। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे गम्बिया के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 54 रन बनाकर ढेर हो गई। गम्बिया की ओर से एंड्रयू जर्जू ने सर्वाधिक 12 रन बनाए।
🚨 ANOTHER ONE YET AGAIN
NEW RECORD; ZIMBABWE 🇿🇼 HAVE BROKEN THE RECORD FOR THE BIGGEST WIN MARGIN IN T20I CRICKET BY RUNS. 290!
The previous record was owned by Nepal (273). Expect @ESPNcric_stats to update this today. Zim will now top this list. pic.twitter.com/8kHTLIwg9A
— M A Y O R 🌴 (@bxllyville) October 23, 2024
हालांकि, जर्जू को छोड़कर टीम के अन्य 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। रिचर्ड नगारवा ने कहर बरपाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं, ब्रैंडन मावुता ने भी 4 ओवर महज 10 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 290 रनों से अपने नाम किया।
Raza - 133* (43).
Marumani - 62 (19).
Madande - 53* (17).
Bennett - 50 (26).🚨 ZIMBABWE POST THE HIGHEST T20I TOTAL IN HISTORY - 344/4 VS GAMBIA...!!! 🚨 pic.twitter.com/X4C85taEt5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 23, 2024
जिम्बाब्वे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इससे पहले जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने गम्बिया के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 344 रन लगाए, जो टी-20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर भी है। टीम की ओर से सिकंदर रजा ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 43 गेंदों पर 133 रन की धांसू पारी खेली। सिकंदर जिम्बाब्वे की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। अपनी इस पारी के दौरान रजा ने 7 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के जमाए। रजा ने अपना शतक सिर्फ 33 गेंदों में पूरा किया।
इससे पहले ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मरुमनी की जोड़ी ने जिम्बाब्वे को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 98 रन जोड़े। बेनेट ने 26 गेंदों पर 50 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, मरुमनी ने 19 गेंदों में 62 रन ठोके। अंतिम ओवरों में क्लाइव मडांडे ने भी बल्ले से खूब कोहराम मचाया और मात्र 17 गेंदों में 53 रन की आतिशी पारी खेली।