whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IND vs ZIM: हरारे में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगा फायदा, यहां देखें पिच रिपोर्ट

Zimbabwe vs India 5th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम भारतीय समयानुसार 4:30 बजे हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। आज की पिच कैसी होने वाली है इस पर दोनों टीमों की नजरें बनी हुई हैं।
12:15 PM Jul 14, 2024 IST | Vishal Pundir
ind vs zim  हरारे में आज गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगा फायदा  यहां देखें पिच रिपोर्ट
IND vs ZIM

Zimbabwe vs India 5th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच पर खेला जाएगा। आज के मैच में हरारे की पिच पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसको ज्यादा फायदा मिलेगा ये बड़ा सवाल है। चलिए आपको बताते हैं हरारे की पिच के आंकड़े

हरारे में अभी तक खेले गए हैं 45 T20I

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अभी तक 45 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जा चुके हैं। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में एक बार फिर से टॉस का रोल अहम हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। इस मैदान का टी20 में हाई स्कोर 234 रनों का है। इसके अलावा औसत स्कोर 158 माना जाता है।

ये भी पढ़ें:- लंदन जाने के बाद विराट कोहली का पहला Video आया सामने, क्रिकेट छोड़….

स्पिन गेंदबाजों को मिल सकती है मदद

हरारे की पिच पर आज स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है। जिसके चलते बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा जोखिम लेना पड़ सकता है। पिच से तेज गेंदबाजों को उतनी ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है।

टीम इंडिया जीत चुकी है सीरीज

इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। अपनी कप्तानी में गिल इस सीरीज को जीत चुके हैं। ऐसे में पांचवें मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से खत्म करना चाहेगी। इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- Video: रोहित-विराट के बाद अब ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास, वापसी पर बना सस्पेंस

ये भी पढ़ें:- ‘खेलना है तो खेलो..’ हरभजन सिंह ने पाकिस्तान पर लाइव टीवी के दौरान निकाली भड़ास

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो