28 साल बाद इस देश में खेला जाएगा टेस्ट क्रिकेट, ये देश बनेगा इतिहास का हिस्सा
Zimbabwe will host Test cricket:: टेस्ट क्रिकेट खेलने की जबभी बात आती है, तो इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, साउथ अफ्रीका जैसे देश आगे दिखाई देते हैं। इन देशों में टेस्ट क्रिकेट को खासा पसंद भी किया जाता है। हालांकि इन देशों के अलावा क्रिकेट में छोटा कद रखने वाले देश भी अब टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। 28 साल बाद जिम्बाब्वे टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
जिम्बाब्वे 28 साल बाद करेगा मेजबानी
जिम्बाब्वे 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करने के लिए तैयार है। वहीं 28 साल में ऐसा पहली बार होने वाला है, जब जिम्बाब्वे किसी दूसरे देश के साथ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलेगा। इससे पहले जिम्बाब्वे ने आखिरी बार साल 1996 में इंग्लैंड की मेजबानी की थी। अब एक बार फिर जिम्बाब्वे, टेस्ट क्रिकेट का आयोजन करने के लिए बेताब है।
2 टेस्ट मैच का आयोजन
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैच की टी-20, 3 मैच की वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 2 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों मैच बुलवायो में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट
बोर्ड के अध्यक्ष ने जताई खुशी
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष तवेंग्वा मुकुहलानी ने एक बयान में कहा कि बॉक्सिंग डे और नए साल के टेस्ट मैच क्रिकेट के प्रतिष्ठित मैच हैं जिन्हें हम इस सीजन अपने कैलेंडर में शामिल करके बहुत खुश हैं और हम इस खेल के लंबे इतिहास की सबसे बेहतरीन परंपराओं में से एक को शानदार तरीके से मनाने के लिए बेताब हैं।
साल 1992 में पहली बार जिम्बाब्वे ने खेला टेस्ट
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहली बार साल 1992 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। साल 1996 के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम दूसरे देश में टेस्ट मैच खेलती है। लेकिन अब साल 2024 में जिम्बाब्वे अपने घर में 28 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के तैयार है।
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना