Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद राशिद खान ने भरी हुंकार, दे डाला ये बड़ा बयान
Asia Cup 2022: एशिया कप में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। इस मुलाबले में अफगानिस्तान अंत तक लड़ा, लेकिन 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नसीम शाह ने 2 गेंद पर 2 छक्के जड़कर मैच पलट दिया। शारजाह में खेले गए इस मैच में जमकर रोमांच नजर आया और अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली।
अभी पढ़ें – एक और इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर नीरज चोपड़ा, Diamond League Final में करेंगे कमाल?
We Fought till the end and I’m so proud of my team 🇦🇫 we keep learning and INSHALLAH will come stronger .I’m sorry to the nation back home not to give them happiness which is winning cricket game and it’s the only source of happiness. Onto next game tomorrow INSHALLAH 🇦🇫🇦🇫 🤲🏻 pic.twitter.com/ov7Bv4MaIR
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 7, 2022
टीम की हार के बाद अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है। पाकिस्तान के हाथों मिली हार पर राशिद ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘हम अंत तक लड़े और मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। हम सीखते रहेंगे और इंशाल्लाह मजबूती के साथ वापसी करेंगे।’
अभी पढ़ें – IND vs AFG: आखिरी मुकाबले में जीतना चाहेगा भारत, इन 2 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं रोहित शर्मा
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का पूरा हाल
इस मैच में अफगानिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी और 6 विकेट पर 129 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी, टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें