Asia Cup Final: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकता है पाकिस्तान, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Asia Cup Final: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होने वाले इस मैच पर हर एक क्रिकेट फैंस की नजर है। आज के मैच में टीम इंडिया की गैरमौजूदगी में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दरअसल, श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है।
अभी पढ़ें – Asia cup 2022: चैंपियन बनी श्रीलंका पर हुई पैसों की बारिश, पाकिस्तान भी हुआ मालामाल
THE WAIT IS ALMOST OVER ⚔️ The ultimate battle for supremacy 🏆⁰The final #Epic showdown 🇱🇰🇵🇰
Who’s going to take home the DP World #AsiaCup? 💬👇
Catch the action LIVE exclusively on Disney+ Hotstar and Star Sports 📺#SLvPAK #ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/tj8xncJYXj— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
पाकिस्तान के लिए बाबर आजम का फॉर्म चिंता विषय
इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम का खराब फॉर्म चिंता की विषय है। भले ही बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकले हों, लेकिन मोहम्मद रिजवान समेत कई युवा प्लेयर जबरदस्त फॉर्म में हैं। यही वजह है कि फाइनल में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
एशिया कप का फाइनल मैच यहां देखें?
एशिया कप के फाइनल का लाइव प्रसार स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। आप मोबाइल पर हॉटस्टार ऐप पर जाकर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
We’ve looked everywhere but couldn’t find the caption 🤯
Drop your captions 💬for this masterpiece in the comments! 👇#ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/xdiykCx2x6
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
अभी पढ़ें – Asia cup 2022: खिताब जीतने के बाद जमकर नाचे श्रीलंकाई प्लेयर, VIDEO में देखिए जीत की खुशी…
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।