FIFA ने 2026 विश्वकप के लिए जारी किया नया लोगो, सामने आई तस्वीर
FIFA unveils 2026 World Cup logo: अगला फीफा विश्वकप 2026 में होना है। अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होने वाले अगले विश्वकप की तैयारियां अभी से तेज हो गई हैं। इस बीच फीफा (FIFA) ने 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2026) के लिए आधिकारिक लोगो का अनावरण किया है। 18 मई को नया लोगों जारी किया गया है, जो दिखने में पिछले लोगो से काफी बेहतर है।
अगला फीफा विश्वकप 2026 कहां आयोजित होगा?
फीफा ने हाल में FIFA 2026 World Cup की घोषणा करते हुए बताया था कि 2026 संस्करण की मेजबानी अमेरिका मैक्सिको और कनाडा करेंगे। फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार 48 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल 104 मैच खेले जाएंगे और 48 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।
बायीं तरफ पिछला लोगो है, जबकि दाएं तरफ नया लोगो है।
अर्जेंटीना ने जीता था 2022 का खिताब
पिछले साल 2022 में फीफा विश्व कप का आयोजन कतर में हुआ था, जहां 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान 29 दिनों में कुल 64 मैच खेले गए थे। अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी के वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था। वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। उन्हें गोल्डन बॉल का अवॉर्ड मिला था।