VIDEO: सूर्या ने ठोका धोनी जैसा हेलिकॉप्टर SIX, गेंदबाज भी रह गया हैरान!
IND vs AUS: टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकटों से हरा दिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। तूफानी पारी खेलने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला। भारतीय पारी के दौरान सूर्या ने पूरे रंग में दिखे। उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले। चाहे स्पिन गेंदबाज हो या फिर तेज, उन्होंने किसी को नहीं बख्शा।
अभी पढ़ें – Viral Video: दुल्हन ने गड्ढों भरी सड़क पर खिंचवाई तस्वीरें, अजब-गजब फोटोशूट के बाद प्रशासन पानी-पानी
सू्र्यकुमार यादव ने खेला धोना जैसे हैलिकॉप्टर सिक्स
तेरहवें ओवर में जब स्पिनर एडम जंपा गेंदबाजी करने आए तो सूर्या ने ताबड़तोड़ हिटिंग की। उन्होंने ओवर की तीसरे गेंद पर 6 लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस गेंद से पहले तक सूर्या 28 गेंद पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे। चौथी गेंद पर उन्होंने धोनी की स्टाइल में हेलिकॉप्टर छक्का जड़ दिया, जिसे देखकर गेंदबाज भी हैरान रह गया।
सूर्या ने खेली तूफानी पारी
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए यूर्या ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने महज 36 गेंद पर 69 रन जड़ दिए। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके भी निकले। उनका स्ट्रालक रेट 191.67 रहा। सूर्या की पारी से टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे। इस टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 19.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। सूर्यकुमार और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े।
अभी पढ़ें – Viral Video: अब प्लेन में भी ट्रेनों की तरह बिकने लगा पानी और फल! इस भैया के वीडियो ने मचाया तहलका
मैच से पहले वाली रात बुखार से तप रहे थे सूर्यकुमार
मैच के बाद एक वीडियो में सूर्या ने अक्षर पटेल को बताया कि ‘मौसम बदला था, मुझे बुखार था और पेट दर्द था, मैंने 3 बजे डॉक्टर और फीजियो से बातचीत की और कहा मुझे कोई भी गोली दो, लेकिन ठीक करो, अगर यह वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो क्या होता। ऐसे में हर हालत में मैच मिस नहीं कर सकता।’ वीडियो में आगे अक्षर पटेल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सूर्यकुमार आपने जो दवाई ली, मुझे भी बताओ, ताकि मैं भी अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।’
अभी पढ़ें – ट्रेंडिंग से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Klonopin)