Video: हार्दिक का पाकिस्तान को कंपाने वाला बयान, कहा-आखिरी ओवर 10 फिल्डर भी बाहर होते तो भी...
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकटे से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। मैच के बाद जडेजा-हार्दिक ने बातचीत की। जिसका वीडियो बीसीसीआई टीवी ने शेयर किया है। हार्दिक ने कहा कि अगर जीत के लिए भारत को आखिरी ओवर में 7 की जगह 15 रन भी बनाने को मिलते तो वो उसे भी बनाते। और, वो ऐसा करने के लिए तैयार भी थे।
‘मुझे मारना ही था’
आखिरी ओवर की कहानी बताते हुए हार्दिक ने कहा कि सात रन मुझे कुछ ज्यादा बड़े लग नहीं रहे थे क्योंकि लेफ्ट आर्म स्पिनर है और पांच फील्डर सर्कल के बाहर हैं, उससे मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता, अगर पांच क्या 10 फील्डर भी बाहर होते, तो मुझे तो मारना ही था। हार्दिक ने कहा, पूरे इनिंग में मैं एक ही बार थोड़ा इमोशन्स में दिखा जब आप आउट हुए, दिमाग में सच बताऊं तो प्रेशर नहीं था। क्योंकि मेरे हिसाब से गेंदबाज को ज्यादा प्रेशर था।
अभी पढ़ें – वही मैदान जहां चार साल पहले स्ट्रेचर से बाहर आए थे हार्दिक, लोगों ने कहा-करियर खत्म
अभी पढ़ें – धमाकेदार जीत के बाद रोहित ने हार्दिक को बताया ‘डायनामाइट’, तारीफ में कही ये बड़ी बात…
हार्दिक ने गेंद और बल्ले से किया कमाल
एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धो डाला। पाकिस्तान पर 5 विकेट की जीत में हार्दिक ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। मैच में हार्दिक पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। फिर बल्ले से 33 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। एशिया कप के मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
विराट के खेली उपयोगी पारी
148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए यह मैच इतना आसान नहीं रहा। राहुल पहली गेंद पर ही आउट हो गए। फिर रोहित भी चलते बने। विराट कोहली ने हाथ दिखाया और 35 रन की पारी खेली। मगर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने बड़ी पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें