IND vs SA 3rd T20: मुश्किल में टीम इंडिया, बुमराह के बाद ये स्टार बॉलर भी चोटिल, प्लेइंग 11 से भी बाहर
IND vs SA 3rd T20: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। मैच में टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय तेज गेंदबाज के पीठ में चोट लगी है। इसलिए वह आज के मैच में नहीं खेल रहे।
रोहित शर्मा ने बताया कि हालांकि अर्शदीप सिंह की चोट ज्यादा सीरियस नहीं है।’ बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
Back trouble strikes another India pacer, but Rohit tells fans not to worry 🤞 https://t.co/w1BoaC6w5m | #INDvSA pic.twitter.com/nQ9iYD8Rk5
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 4, 2022
प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए गए
प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। विराट कोहली, अर्शदीप सिंह और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। इन तीनों की जगह श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
अभी पढ़ें – National Games 2022: मनरेगा मजदूर ने पैदल चाल में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जानें उनके संघर्ष की कहानी
सीरीज पर कब्जा कर चुकी है टीम इंडिया
तीन मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीती है। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और विराट कोहली को आज के मैच के लिए आराम दिया गया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें