Ind Vs Zim 3rd ODI: शुभमन गिल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, 50 ओवर में ठोके 289 रन
नई दिल्ली। तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ है। पहले कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ने टीम को धीमी और सदी हुई शुरुआत दिलाई। राहुल ने 30 जबकि धवन ने 40 रनों का योगदान दिया।
290 रनों का टारगेट
टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर 289 रन बोर्ड पर लगाए हैं। अगर जिम्बाब्वे को ये मैच जीतना है तो उसे 290 रन बनाने होंगे। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवान्स ने सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों को चलता किया।
अभी पढ़ें – Cristiano Ronaldo: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रेप केस, मॉडल ने फिर दर्ज की याचिका
Shubman Gill’s fantastic knock has powered India to a good total.
Watch the final #ZIMvIND ODI FREE on https://t.co/yYQHgoDHWB (in select regions) 📺
Scorecard: https://t.co/NGDK5ZbSft pic.twitter.com/ajFn0jNBu6
— ICC (@ICC) August 22, 2022
जब भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज आउट हो गए तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने रनों की 97 गेंद पर 130 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया को 300 रनों के करीब पहुंचाया। इस दौरान उन्हें ईशान किशन का साथ मिला। किशन ने 50 रनों की अहम पारी खेली।
गिल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। गिल ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे है। उन्होंने 93 गेंद पर 130 रनों की पारी खेली। इस दौरान 15 चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी जड़ा।
अभी पढ़ें – फीफा बैन पर SC का बड़ा फैसला, प्रशासकों की समिति भंग की, AIFF के चुनाव टाले
आज के मैच में दो बदलाव
केएल राहुल ने तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। आज आवेश खान और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है, जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिध कृष्णा को बाहर किया गया है। आवेश खान और दीपक तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन, केएल राहुल (सी), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें