India vs Hong Kong: रोहित के साथ ओपन करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज! kl Rahul को दिया जाएगा आराम ?
India vs Hong Kong: टीम इंडिया आज एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इस जीत के बाद भले ही कप्तान रोहित शर्मा के हौसले बुलंद होंगे, लेकिन केएल राहुल की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।
अभी पढ़ें – IND vs HKG: आज टीम इंडिया को बाबर से रहना होगा सावधान, मैच पलटने में है माहिर, जड़ चुका है शतक
पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। उन्हें तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बोल्ड किया था। केएल राहुल इससे पहले जिंबाब्वे दौरे पर भी बल्ले से फ्लाप रहे थे। इससे पहले वेस्टइंडीज दोरे पर भी राहुल बुरी तरह फ्लॉप हुए थे।
केएल राहुल की जगह प्लेयर को मिल सकता है मौका
राहुल के आउट ऑफ फार्म में होने के चलते हांग कांग के खिलाफ केएल राहुल की जगह एक स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने के लिए उतर सकता है। इस खिलाड़ी का नाम है ऋषभ पंत। सोशल मीडिया पर फैंस का भी यही मानना है कि लंबे समय से चोट के बाद वापसी करने वाले टीम के उपकप्तान केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जाए।
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं मिला था मौका
ऋषभ पंत फिलहाल बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित ने उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया था। भारत के सामने हांग कांग की टीम कमजोर मानी जा रही है, ऐसे में रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेंगे। यही वजह है कि ऋषभ पंत को आज मौका मिल सकता है।
ऋषभ पंत ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2017 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 54 टी20 खेले हैं, जिनमें 882 रन बनाए हैं। वह ओपनिंग करने के साथ वह मिडिल ऑर्डर में भी खेल चुके हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें