whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत के वो गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन ही झटके 7 विकेट

04:58 PM Oct 25, 2024 IST | Ashutosh Ojha
भारत के वो गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन ही झटके 7 विकेट
Washington Sundar
क्रिकेट इतिहास में भारत के कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल किए। यह एक खास उपलब्धि है जो न केवल उनके हुनर का प्रमाण है बल्कि उनकी शानदार गेंदबाजी क्षमता को भी दर्शाती है। इन गेंदबाजों ने पहले ही दिन विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ऐसे खिलाड़ी अपने पहले ही मैच में इतिहास रचते हुए क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों पर छा गए और अपने देश को गर्व का मौका दिया। आइए जानते हैं इन महान गेंदबाजों के बारे में...
सुभाष गुप्ते ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और पहले ही दिन 102 रन देकर 9 विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की पारी को तहस-नहस कर दिया और यह भारतीय क्रिकेट इतिहास का एक यादगार पल बन गया।
1987 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मनिंदर सिंह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया और मात्र 27 रन देकर 7 विकेट लिए। उनकी इस घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तान की पारी को शुरुआती दिन ही मुश्किल में डाल दिया था।
अनिल कुंबले ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन देकर 7 विकेट लिए। उनकी बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को पहले ही दिन चुनौती दे दी और भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया था।
1956 में गुलाम अहमद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को पहले दिन ही दबाव में डाल दिया और भारतीय टीम को शुरुआत में ही बढ़त दिलाई थी।
2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इरफान पठान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 59 रन देकर 7 विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे की टीम को पहले ही दिन कठिनाई में डाल दिया और भारत को बढ़त दी थी।
2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने अपने गेंदबाजी का जादू दिखाते हुए 59 रन देकर 7 विकेट झटके। उनकी इस प्रदर्शन ने न्यूजीलैंड की पारी को शुरुआती दिन ही मुश्किल में डाल दिया और भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया।
Advertisement
Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो