whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UEFA champions League: मैनचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड को 4-0 से हराकर चैंपियंस लीग के फाइनल में बनाई जगह

02:07 PM May 18, 2023 IST | Gyanendra Sharma
uefa champions league  मैनचेस्टर सिटी ने रियल मैड्रिड को 4 0 से हराकर चैंपियंस लीग के फाइनल में बनाई जगह

UEFA champions League: मैनचेस्टर सिटी इतिहास रचने से एक गेम दूर है। बुधवार को चैंपियंस लीग सेमीफ़ाइनल में रियल मैड्रिड को हराकर पेप गार्डियोला की टीम ने खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया है। बर्नार्डो सिल्वा के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने रियाल मैड्रिड को 4-0 से करारी शिकस्त दी। इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल का पहला चरण 1-1 से बराबरी पर छूटा था।

Advertisement

सिल्वा ने दागे दो गोल

सिटी की तरफ से सिल्वा ने अपने दोनों गोल पहले हाफ में किए जबकि एडर मिलिटाओ ने दूसरे हाफ के शुरू में आत्मघाती गोल किया। जूलियन अल्वारेज ने इंजरी टाइम में चौथा गोल करके सिटी को सेमीफाइनल में ओवरऑल 5-1 से जीत दिलाई। सिटी का सामना अब फाइनल में 10 जून को इंटर मिलान से होगा।

Advertisement

सिटी अपने पहले चैंपियंस लीग खिताब की तलाश में है। जबकि  गार्डियोला तीसरी बार कोच के रूप में जीतने का लक्ष्य बना रहे हैं। मैनचेस्टर सिटी रविवार को अगर चेल्सी के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो वह लगातार तीसरी बार प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लेगा।

Advertisement

(https://www.curlygirldesign.com/)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो