PAK vs ENG:'17 साल बाद आए थे उनको खाली हाथ कैसे जाने देते'...सीरीज हारने के बाद ये क्या बोल गए PCB चेयरमेन
PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई 7 मैचों की टी 20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 67 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ पाकिस्तान ये सीरीज 3-4 से हार गई। हालांकि इस हार के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा काफी खुश नज़र आए और उन्होंने इंग्लैंड की पूरी टीम का धन्यवाद भी किया।
मैच खत्म होने के बाद पीसीबी अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस की और इसकी शुरूआत में ही उन्होंने मजाक-मजाक में कुछ ऐसा बोल दिया कि हर कोई उनके मज़े ले रहा है। दरअसल कांफ्रेंस शुरू होते ही उन्होंने पहले इंग्लैंड का धन्यवाद किया और उसके बाद कहा कि ‘इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तान आई है, हम उन्हें बिना ट्रॉफी के कैसे जाने देते ? उनके इस जवाब के बाद रिपोर्टर भी जोर से हंसती है।’
अभी पढ़ें – Women Asia Cup: एशिया कप में फिर चमकी हरमनप्रीत की टीम, दूसरे मैच में मलेशिया को हराया
इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला: रमीज राजा
पीसीबी अध्यक्ष ने आगे कहा कि ये सीरीज भले ही हम हार गए लेकिन हमें इससे बेहद कुछ सीखने को मिला है जो कि आगे काम आने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि आखिरी दो मैचो को छोड़ दे तो पाकिस्तान ने सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। इससे पाकिस्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी में बेहद मदद भी मिली।
बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में 20 ओवर में 209 रन ठोक डाले। डेविड मलान ने 47 गेंदों में 78 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं बेन डकेट ने 30 और हैरी ब्रुक ने 46 रन ठोके। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 142 रन ही बना पाई और उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें