होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Sania Mirza ने संन्यास का ऐलान करते हुए दिया बड़ा बयान, जानिए कब खेलेंगी आखिरी टूर्नामेंट

07:34 PM Jan 13, 2023 IST | Arpit Pandey
sania mirza announces her retirement
Advertisement

Sania Mirza: इंडिया की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन अब उन्होंने रिटायरमेंट के प्लान में कुछ बदलाव किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। सानिया मिर्चा ने बताया कि 16 जनवरी से होने जा रहा ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा, जबकि रिटायरमेंट के बाद वह आगे क्या करेगी इसकी जानकारी भी दी है।

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई ओपन आखिरी टूर्नामेंट

दरअसल, सानिया मिर्जा ने पहले बताया था कि वह डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगी, जो फरवरी में होना था, लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल दिया है। वह चैम्पियनशिप के पहले होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन टूर्नामेंट से ही संन्यास ले लेंगी, यानि सानिया डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेगी। सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ महिला डबल्स इवेंट में हिस्सा लेंगी।

और पढ़िए – Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड ने किया विजयी आगाज, मलेशिया को 4-0 से दी करारी मात

Advertisement

बेटे के साथ वक्त बिताना चाहती हैं सानिया

सानिया मिर्जा का कहना है कि वह टेनिस के बाद अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं, इसलिए वह संन्यास ले रही है। इससे पहले सानिया ने ट्वीट करते हुए अपने टेनिस करियर की शुरुआत से लेकर संघर्ष तक की पूरी कहानी बताई। सानिया ने लिखा कि ’30 साल पहले हैदराबाद की एक छह साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार अपनी मां के साथ पहुंची थी, तब उन्हें उनके कोच ने बताया था कि टेनिस कैसे खेला जाता है। लेकिन तब मुझे लगता था कि मैं टेनिस खेलने के लिए बहुत छोटी हूं। लेकिन मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल में ही शुरू हो गई थी।’

और पढ़िए – Hockey World Cup 2023: मैदान पर अपना जलवा बिखेरेगी डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम, जर्मनी भी दिखाएगी दम

परिवार ने पूरा साथ दिया

सानिया मिर्जा ने लिखा कि ‘ उनके इतने बड़े और लंबे करियर में परिवार ने हमेशा उनका पूरा साथ दिया। परिवार, कोच और फिजियो के बिना यह सब संभव नहीं था। ये वो लोग थे जो मेरे अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। मैं उनमें से हर एक के साथ अपनी हंसी, आंसू, दर्द और खुशी साझा की है। उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं। आप सभी ने जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरी मदद की है, हैदराबाद की इस छोटी सी लड़की ने जो सपना देखा था, उसे आप सबने अपना सपना माना और पूरा करवाया।’

सानिया मिर्जा छह बार चैम्पियन रह चुकी हैं

बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं। वह डबल्स में वह छह बार चैम्पियन रह चुकी हैं, जबकि उन्होंने छह ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीते हैं। सानिया ने अगस्त 2007 में सिंगल्स रैंकिंग में 27वें स्थान तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी। जो टेनिस इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी की सर्वोच्च रैंकिंग थी। सानिया मिर्जा ने इंडिया के महेश भूपति के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स खिताब भी जीता था, जिसके बाद वो ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं थी। बता दें कि अब वो संन्यास लेने जा रही है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Xanax

Open in App
Advertisement
Tags :
australian open 2023sanai mirza announces retirementSania Mirzasania mirza australian opensania mirza big announcessania mirza last tournamentsania mirza retirementSania Mirza Tweetsania retiresTennis Star Sania Mirzaसानिया मिर्जासानिया मिर्जा रिटायरमेंट
Advertisement
Advertisement