whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने जमकर बहाया पसीना, मस्ती के मूड में नज़र आए विराट कोहली, देखें वीडियो

01:28 PM Oct 08, 2022 IST | Siddharth Sharma
t20 world cup 2022  भारतीय टीम ने जमकर बहाया पसीना  मस्ती के मूड में नज़र आए विराट कोहली  देखें वीडियो
T20 World Cup 2022, Team India Practice

Team India T20 World cup 2022 Practice: 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम ने वहां पहुंचते ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ग्राउंड पर प्रेक्टिस शुरू कर दी। शुक्रवार को आयोजित किए गए इस सेशन नें टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। इसे लेकर बीसीसीआई ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

Advertisement

अभी पढ़ें ‘उन्हें ईश्वर ने भेजा है, वे अदभुत खिलाड़ी है’ इस प्लेयर के मुरीद हुए डेविड वार्नर, कहा- सिलेक्टर्स का बढ़ाएंगे सिरदर्द

सभी खिलाड़ियों ने लगाई दौड़, मस्ती के मूड में नज़र आए कोहली

भारतीय टीम का ट्रेनिंग सेशन शुक्रवार को सुबह शुरू हुआ। जब सभी खिलाड़ियों ने लाइन में खड़े होकर पहले स्ट्रेचिंग की और फिर दौड़ लगाई। बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में ये देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी बेहद खुश है और मस्ती के मू़ड में है। इसमे कोहली भी खुशी में डांस करते हुए और किसी की दौड़ को लेकर मजे लेते हुए नज़र आए। वहीं अर्शदीप सिंह के लेट पहुंचने पर अक्षर पटेल भी मजे के मूड में कहते हैं कि आ जाओ पाजी।

Advertisement

Advertisement

10 अक्टूबर से शुरू होंगे वार्म-अप मैच

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम 4 वार्म अप मैच खेलेगी। जिसमें पहला मैच 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं इस मैच को देखने के लिए लोगों को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के यू ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच खेलेगी और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को ट्राय करेगी।

अभी पढ़ें IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को धोया, शैफाली वर्मा ने बल्ले और गेंद से मचाया ‘गदर’

भारत की टी20 विश्व कप टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(https://cashcofinancial.com/)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो